Advertisement

शामली न्यूज : दिल्ली निजामुद्दीन से आकर झिंझाना मे छिपे सभी 14 जमातियों को आज फिर दुसरी जगह क्वारंटाइन किया गया , देखिये कैसे हुआ

कल मंगलवार मे दो मकानों मे छापा मारकर एसडीएम ऊन ने जांच कराकर एक मदरसे मे कराया था क्वारंटाइन




मदरसे मे मस्जिद होने की वजह से वहा से भी आज बुधवार को एक कालेज मे किया गया सभी जमातियों को किया गया क्वारंटाइन 


झिंझाना  ( शामली ) उ०प्र० 1 अप्रैल 2020

      दिल्ली निजामुद्दीन से आए 14 जमातियों के यहा कस्बे के दो मकानों मे छिपे होने की खबर ने तहलका मचा दिया था । कल मंगलवार मे मिलने के बाद उन सबको कोरना टेस्ट कराने के बाद में एक मदरसे में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था ।


 मगर उस मदरसे में प्रतिबंधित मस्जिद होने की वजह से नगर में तहसील प्रशासन ने आज उनको बस स्टैंड पर एक कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया । और यहां उनके रहने खाने की समुचित व्यवस्था कर दी गई है । 


दिल्ली निजामुद्दीन से चलकर जमात के 14 झिंझाना पहुंचे हुए थे । मंगलवार को  उन लोगों की मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया था ।  बताया गया था कि वे सब पहले मौहल्ला शाहघासी दरवाजा की मरकज वाली मस्जिद में छिपे थे । 

मस्जिदों मे नमाज की बन्दिश लगने के बाद उन सभी 14 लोगों को अलग अलग 2 मकानों में शिफ्ट कर दिया गया था । मगर  प्रशासन को पता चलने के बाद पहले उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था । उसके बाद उन सबको एक मदरसे में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था । पता चला कि मदरसे में मस्जिद भी थी और मस्जिद में रोका जाना प्रतिबंधित था 

इसलिए उनको उन सभी 14 लोगों को एसडीएम ऊन उद्भव सिंह त्रिपाठी और तहसीलदार अजय कुमार शर्मा , राजस्व निरीक्षक अमरीश कुमार , 


नगर पंचायत अधिकारी योगेंद्र सिंह की देखरेख में बस स्टैंड स्थित राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज के कुछ कमरों में शिफ्ट कर दिया । और इनके खाने पीने की व्यवस्था कर दी गई है। 




सलाम खाकी न्यूज झिंझाना व ऊन से विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment