Advertisement

रात में भेष बदलकर बाइक पर चैकिंग को निकले जिलाधिकारी को कांस्टेबल ने चेतावनी देकर वापस भेजा

रामपुर पुलिस के कांस्टेबल मोहित कुमार..

रात में मास्क लगा कर बाइक पर घूम रहे एक व्यक्ति को हड़का कर वापस लौटाया और दुबारा उस तरफ दिखाई न देने की चेतावनी दी..

बाद में कांस्टेबल मोहित को रामपुर के ही जिलाधिकारी कार्यालय से फोन आता है और बताया जाता है कि DM साहब मिलना चाह रहे हैं उनसे..

सिपाही को लगा कि शायद उसने जिस व्यक्ति को धमका कर वापस भेजा वो जिलाधिकारी का कोई खास आदमी रहा होगा और अपने ऊपर कार्यवाही आदि के डर से सहमा हुआ वो जिलाधिकारी रामपुर आंजनेय सिंह को जा कर सैल्यूट किया..

जिलाधिकारी ने कांस्टेबल को अपनी तरफ से इनाम का चेक निकाल कर सम्मानित किया और बताया कि उस समय बाइक पर वो खुद ही थे जो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी व मुस्तैदी चेक करने निकले थे... कांस्टेबल मोहित न किसी दबाव में आया और न ही किसी प्रभाव में..इसलिए वो सम्मानित करने योग्य है..

No comments:

Post a Comment