Advertisement

ललितपुर न्यूज:- लोकवाणी केन्द्र बनायेगे मजदूरों के राशन कार्ड, जनपद के प्रत्येक ब्लाक स्तर पर एक-एक लोकवाणी केन्द्र को किया नामित

लोकवाणी केन्द्र बनायेगे मजदूरों के राशन कार्ड, जनपद के प्रत्येक ब्लाक स्तर पर एक-एक लोकवाणी केन्द्र को किया नामित

ललितपुर:
मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर ने पत्र जारी कर अवगत  कराया गया है कि कोविड-19 महामारी की समस्या को देखते हुये मजदूरों तथा पूर्णतया व्यावसायिक गतिविधियों पर निर्भर रहने वाले समाज के व्यक्ति जो मनरेगा जॉब कार्डधारक/श्रम विभाग/नगर निकाय में पंजीकृत है, जो कि श्रमिक अभियान में राशन कार्ड बनवाने से वंचित रह गये, ऐसे व्यक्तियों के भरण-पोषण हेतु सहायता उपलब्ध कराये जाने की शासन की मंशा के अनुरूप जनपद स्तर पर पात्र लाभार्थी आवेदन कर सके, के सम्बन्ध में ब्लाक स्तर पर एक-एक जनसेवा केन्द्र खोला जाना है। जनसेवा केन्द्र खोलने के दौरान सोशल डिस्टेससिंग का पालन किया जायेगा एवं शासन के निर्देशों का पालन आवश्यक रूप से किया जायेगा। अतएव जनपद के श्री अमित कुमार सोनी, ब्लाक बार, मोबाईल नं0 6394716445, श्री लीलाधर साहू ब्लाक विरधा, मोबाईल नं० 9794281147, श्री प्रदीप सिंह, ब्लाक मडावरा, मोबाईल नं0 9648415338, श्री अरविन्द कुमार, ब्लाक जखौरा मोबाईल नं0 7080075730, श्री आशीष कुमार, ब्लाक महरौनी, मोबाईल नं 895371409, श्री नीरज सुडेले, तहसील तालबेहट, मोबाईल न0 9415586770 लोकवाणी/सहज जनसेवा केन्द्र संचालकों को निर्देशित किया
गया है कि शासन के निर्धारित मूल्य के अनुसार राशन कार्ड के आवेदन ब्लाक स्तर पर ऑनलाइन किये जायेगे। ताकि आम जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सलाम खाकी न्यूज प्रदेश ब्यूरो
पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment