Advertisement

लॉक डाउन के आठवें दिन जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी आगरा द्वारा नर सेवा नारायण सेवा के तहत गुजरात से पैदल चल कर आ रहे

आज 1 अप्रैल 2020 दिन बुधवार लॉक डाउन के आठवें दिन जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी आगरा द्वारा नर सेवा नारायण सेवा के तहत

गुजरात से पैदल चल कर आ रहे जिला हमीरपुर के लगभग 20 बच्चे जिनकी उम्र 20 साल से 25 साल के बीच में थी जिला अध्यक्ष के

दरवाजे होकर पैदल निकल रहे थे तो उनको रोककर उनके हालचाल लिए और उन्हें खाना खिलाया

इस संबंध में जब उप जिला अधिकारी महोदय बाह से बात की गई तो उन्होंने कहा मेरा ट्रांसफर हो चुका है मैं इस संबंध में कुछ नहीं कर सकता

उनको खाना खिलाने के पश्चात एक ट्रक में बिठाकर उदी मोड़ तक पहुंचाया

जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी पहले युवाओं से पकोड़ा तलने की बात करते थे आज देश

के होनहार भविष्य 1000 किलोमीटर से 1500 किलोमीटर तक पैदल चलने को मजबूर हैं इनको देख कर मुझे रोना आ रहा है और

सोचने पर मजबूर हूं कि मेरे देश का भविष्य क्या होगा हर जगह अफरा-तफरी का माहौल है

लोग इतना आशंकित महामारी को लेकर नहीं है जितना भूखमरी को लेकर हैं यदि यही हाल रहा तो देश भुखमरी के कगार पर खड़ा है


उत्तर प्रदेश तो पहले ही गलत नीतियों के कारण लगभग 20 साल पहले की स्थिति में आ चुका है

 मैं मोदी जी और योगी जी से निवेदन करना चाहूंगी कि अभी भी समय है यदि देश और प्रदेश नहीं चल पा रहा है तो आप दोनों

इस्तीफा देकर राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करें
 धन्यवाद

श्रीमती मनोज दीक्षित
 जिला अध्यक्ष
 कांग्रेस कमेटी
आगरा

1 comment:

  1. खबर की सच्चाई जाने विना पोस्ट जो मजदूर पहुचे ही नही उनको श्रेह

    ReplyDelete