Advertisement

काताखेड़ी मे नाजायज शराब निकालते दो पर मामलें दर्ज, कच्ची शराब व 90 लिटर लाहन बरामद



फतेहाबाद, 03 अप्रैल। सदर पतेहाबाद पुलिस ने गस्त के दौरान गांव काताखेड़ी से नाजायज शराब निकालने के आरोप मे दो व्यक्तियों के

खिलाफ मामलें दर्ज किये है। पुलिस के गुप्त सुचना के तहत कार्यवाही को अंजाम दिया। गस्त के दौरान पुलिस को सुचना मिली

 की सोभा सिह व सुरजीत सिह निवासी काताखेडी अपने-अपने मकान रिहायशी के दीवार की आड मे नजायज शराब निकाल रहे है,

अगर रैड की जावे तो वे पकड़ मे आ सकते है। इस सुचना के आधार पुलिस ने मौके पर जाकर दविश दी तो दोनो उक्त व्यक्ति लाहन व

कच्ची शराब को छेड़कर अन्धेरें का फायदा उठाकर मौके से भागने मे कामयाब हो गये। पुलिस दोनों व्यक्तियों को पहले से जानती थी।

मौके से पुलिस ने कच्ची शराब, 90 लिटर लाहन व शराब बनाने मे प्रयुक्त समान बरामद कर उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।

सलाम खाकी न्यूज चेनल फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी :
उजागर सिंह
70158-08348
97284-03223

No comments:

Post a Comment