Advertisement

कोरोना टैस्ट : शामली के झिंझाना कस्बे के स्कूल मे क्वारंटाइन किये गये सभी 14 जमातियों के लिये गये मैडिकल सैम्पल

बीते मंगलवार को दिल्ली के निजामुद्दीन से आकर रहने वाले  14 जमातियों को एक कालेज मे किया गया था क्वारंटाइन


 


प्रथम दृष्टया कोरोना की जांच मे पाये गये थे नैगेटिव


आज इन सभी की थूक व बलगम की चिकित्सक टीम द्वारा की गयी जांच



झिंझाना ( शामली ) 3 अप्रैल 2020

          आज शुक्रवार को ऊन एसडीएम उद्भव सिंह त्रिपाठी और पुलिस की मौजूदगी में झिंझाना के एक कॉलेज में पिछले 3 दिनों से क्वॉरेंटाइन किए गए एवं दिल्ली निजामुद्दीन से आए सभी 14 जमातियों के बलगम व थूक की जांच की गई । 



                 इस मौके पर ऊन तहसील के एसडीएम उद्भव सिंह त्रिपाठी थाना पुलिस के साथ तब तक मौजूद रहे ।‌ एसडीएम के आदेश पर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक शशिकान्त व शामली से आयी चिकित्सक टीम ने सबसे पहले सभी 14 जमातियों के फार्म भरे जाने की औपचारिकता पूरी की 
       
      डाक्टर शशिकान्त ने बताया कि दिल्ली निजामुद्दीन से आकर झिंझाना मे छिपे 14 जमाती गत मंगलवार को प्रकाश मे आये थे ।‌ उन्हे इस कालेज मे क्वारंटाइन किया गया था । पहले इनकी प्राथमिक जांच की गयी थी ।

 अब सैकेंड लेवल की जांच मे इनके बलगम व थूक की जांच के सैम्पल लेकर मेरठ भेजे जा रहे है । जो दो या तीन दिन मे इनकी रिपोर्ट आ जायेगी ।‌ 





सलाम खाकी न्यूज झिंझाना से ऊन संवाददाता विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment