नगर पंचायत कलियर के कारिंदों ने ओर जनता के लिये मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी लगातार की जा रही।यही नही वायरस की
वजह से घरों में कैद जनता के साथ खाद्य सामग्री वाले दुकानदारों से
लेकर दूध,आटा,बीड़ी माचिस,चीनी,पत्ती,दाल आदि रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों की कालाबाजारी पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में
खुलमखुल्ला कई जा रही है जिसकी वजह से आटा 30 रुपये किलो ओर चीनी 50 रुपये किलो तथा 20 रुपये के बीड़ी मंडल को 25
रुपये तक बेचकर नगर पंचायत क्षेत्र के दुकानदार जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे है।अभी तक नगर पंचायत क्षेत्र के कारिंदे किसी
भी दुकान पर रेट लिस्ट नही लगवा पा रहे है ,जिससे क्षेत्र की भोलीभाली जनता जहां kruna वायरस से पीड़ित है वहीं
कालाबाजारी से दुकानदारों की ठग्गी का शिकार होने पर मजबूर होना पड़ रहा है।यहां पर अपने आपको समाजसेवी कहलाने वाले व
कथित जनप्रतिनिधियों की चुप्पी भी नगर पंचायत क्षेत्र की जनता को निराश करती नजर आ रही है जबकि इस दुख की घड़ी में उन
जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों को आगे बढ़कर जनता की सेवा करनी चाहिये जो इस भोलीभाली जनता का वोट प्राप्त कर सत्ता तक
पहुंचते हैं या पहुंचना चाहते है।उल्टा नगर पंचायत पानी का छिड़काव कराकर kruna के नाम पर 15 लाख की रकम की बंदरबांट में लगी है।
No comments:
Post a Comment