Advertisement

कोरोना की जंग मे एसपी व डीएम शामली के आदेशों की‌ धज्जियां उडाकर धारा 144 का उलंघन करने वाले डेड दर्जन के खिलाफ मुकदमें दर्ज

धारा 144 का उलंघन : थाना क्षेत्र के केरटू गांव की मस्जिद में जुम्मे की नमाज पढते हुए एक दर्जन गिरफ्तार





* चौसाना पुलिस द्वारा भी धारा भी सात लोग गिरफ्तार 

*  झिंझाना पुलिस ने की सरवर समेत 4 लुटेरों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही 



झिंझाना / चौसाना ( शामली )  27 मार्च 2020  
  
                पूरे देश को साथ में लेकर कोरोना वायरस की जंग लड़ रहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र नाथ मोदी द्वारा 25 मार्च से पूरे देश को लोक डाउन किया हुआ है । इस दौरान पूरे देश में कहीं भी किसी भी जगह चाहे धार्मिक स्थान ही क्यों ना हो भीड़ जुटाने पर बिल्कुल मनाही है , ताकि हम सब एक जगह न जुटे तभी इस कोरोना वायरस को हम हरा सकते हैं । इसीलिए पूरे देश में धारा 144 भी लगाई हुई है । 

इसी परिपेक्ष में डीएम शामली जसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल भी लोकडाऊन को पूरी तरह लागू कराने के लिए वचनवद्ध है । इसके लिए उन्होने आदेश जारी कर जिले के अंदर लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन कराए जाने की बात कही है । इसी के मद्देनजर पिछले 3 दिनों से शामली एसपी और डीएम के आदेशानुसार मस्जिदों में और मंदिरों में भजन पूजा अर्चना नमाज आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है । बार बार समझा दिए जाने के बाद भी कुछ लोग बाज नही आ रहे है 

          थाना झिंझाना की बिडौली पुलिस ने आज केरटू गांव में मदरसे वाली मस्जिद में लोगों को जुमे की नमाज अदा करते हुए पकड लिया । पुलिस ने धारा 188 के अंतर्गत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है


            दर्ज मुकदमे के अनुसार धारा 144 का उल्लंघन करने वालों में केरटू के पूर्व प्रधान हाजी याकूब पुत्र चांदू 58 वर्ष , इंतजार पुत्र सीदा 48 वर्ष , कामिल पुत्र इब्राहिम 40 वर्ष , कयूम पुत्र शरीफ 50 वर्ष , सलमान पुत्र जाकिर 21 वर्ष , शाहरुख पुत्र रियासत 32 वर्ष , कादिर पुत्र लियाकत 20 वर्ष , इदरीश पुत्र रशीद 50 वर्ष , खालिद पुत्र हनीफ 50 वर्ष , रियासत पुत्र साबुद्दीन 55 वर्ष और शाहनवाज पुत्र जाकिर आदि के खिलाफ पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है । 

         चौसाना में पुलिस ने की 144 का उल्लंघन करने वाले 7 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई



           थाना झिंझाना की चौसाना पुलिस ने भी 144 का उल्लंघन करने वाले 7 लोगों के खिलाफ धारा 188 की कार्रवाई की है जिसमें उमराव उर्फ पिल्ला और रामेश्वर उर्फ लील्ला पुत्र गण सुरता , 

पिंटू पुत्र उमराव , देवेंद्र पुत्र रामेश्वर निवासी खोडसमा , राजेंद्र पुत्र प्रीतम निवासी नगला जाटान , सहेन्दर पुत्र धर्मी और राजेंद्रर पुत्र बग्गा निवासी टोडा चौकी चौसाना थाना झिंझाना है । 

     झिंझाना पुलिस ने सरवर आदि लुटेरों के खिलाफ गैंगस्टर के अन्तर्गत  कार्यवाही की ।


सलाम खाकी न्यूज झिंझाना मे ऊन संवाददाता विक्की वर्मा व चौसाना के सुहेल राणा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment