Advertisement

फ़तेहाबाद : बस स्टैंड चौकी इंचार्ज श्री वेद पाल जी व C. I. D से श्री. दिनेश चन्डेल जी से विशेष मुलाकात


श्री. वेद पाल जी, ने कहा कि नशा खोरो को धड़ पकड़ने और उनका चरित्र जनता के सामने उजागर, कर नोजवान पीढ़ी को नशे की लत से बचाया जा सकता है!

बस स्टैंड पर आने जाने वालों में जो संदिग्ध व्यकति नजर आता है!
उस पर पुलिस डिपार्ट्मेट की पैनी नजर होती हैं!
C. I. D. से दिनेश चन्डेल जी ने कहा कि C. I. D. विवाग भी नशा बेचने वालॊ पर पुरी नजर रखे हुए हैं!
ओर सलाम खाकी न्यूज चैनल फ़तेहाबाद के जिला प्रभारी उजागर सिह, को भरपूर सहयोग देने कि बात कही साथ ही पूरे पुलिस डिपार्ट्मेट ने श्री मान 'सलाम खाकी" न्यूज चैनल के चीफ़ एडिटर श्री ज़मीर आलम जी को पूरे भारत के पुलिस विभाग को न्यूज चैनल समर्पित करने पर हार्दिक बधाई दी।

No comments:

Post a Comment