Advertisement

कोरोना क्या है , कैसे यह संक्रामक बीमारी है , और इससे बचने की पूरी जानकारी दी , प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग ऊन के चिकित्सा अधीक्षक उनकी टीम ने , जनपद शामली के थाना झिंझाना में

मंगलवार की शाम 4 बजे थाना झिंझाना मे आयोजित इस मीटिंग मे पूरे थाने की पुलिस व गणमान्यों ने लिया भाग 



* कोरोना के चार मुख्य लक्षण :- 
                     👇

 मरीज को बुखार होगा 

मरीज को छींके बहुत आयेंगी 

नाक से पानी बहेगा 

गले से सांस लेने मे बडी दिक्कत होगी 





झिंझाना ( शामली ) उ०प्र० 17 मार्च 2020

      कोरोना वायरस को लेकर शासन प्रशासन पूरी तरह से गंभीर नजर आ रहा है । इसी कड़ी में जनपद शामली के थाना झिंझाना में स्वास्थ्य विभाग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम ने एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें थाना क्षेत्र के सभी पुलिस चौकियों के पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने भाग लिया । 

         शामली के पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल और जिला अधिकारी सुश्री जसजीत कौर के आदेशानुसार  थाना झिंझाना के प्रभारी निरीक्षक पी के सिंह के नेतृत्व मैं एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें नगर के चेयरमैन नौशाद कुरेशी अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ तो था अशोक बहादुर मित्तल समाजसेवी सुनील कुमार बंसल व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विनोद कुमार संगल आदि उपस्थित रहे ।

     इस मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग की टीम का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस के प्रति कैसे बचें ,  और किस तरह की सफाई का ध्यान रखें , हाथों को कैसे धोएं , किसी विदेशी मेहमान के संपर्क में आने पर किस तरह का बर्ताव करें , और कोरोना के चार प्रमुख लक्षणों समेत इसकी पूरी जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उनके मुख्य चिकित्सक लेखराज सिंह ने दी ।

      इसके अलावा झिंझाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक शशीकांत ने भी कोरोना के लक्षणों और उससे साफ सफाई कैसे रखे इसकी जानकारी दी उन्होंने कहा यदि मास्क उपलब्ध ना हो सके तो रुमाल लगा सकते हैं क्योंकि मास्क की शॉर्टेज दिखाई पड़ रही है 

उन्होंने कहा किसी के तो रुमाल मुंह के सामने लगाएं यदि रुमाल ना हो तो कोहनी को नाक के सामने लगाएं । इस मौके पर नगर के समाज सेवी अशोक बहादुर मित्तल ने भी अपने विचार रखते हुए बताया कि आज हाथ मिलाने की बजाय हाथ जोडकर नमस्ते करने की पुरानी परम्परा लौट रही है 

   अपने हाथों को कैसे साफ रखें , किस तरह से धोएं , हाथों को रुमाल से ने पूछे , यह जानकारी स्टाफ नर्स निधि ने सबको दी इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक पी के सिंह इंस्पेक्टर अपराध आर के शर्मा , थाना प्रभारी गढ़ी पुख़्ता चौकी प्रभारी चौसाना रविंद्र कुमार उप निरीक्षक नफीस , समय अहमदगढ , ऊन तथा चौसाना चौकियों का तमाम फोर्स मौजूद रहा । 

           कोरोना वायरस से घबराने का नही एतिहात करने की जरूरत है । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( डब्ल्यूएचो ) के सीधे निर्देश है कि यदि कोई शख्स विदेश से आप आकर आपसे मिलता है और उसको कहीं बुखार या कोरोना का कोई लक्षण दिखाई पड़ता है तो उसकी 1 मीटर की परिधि में रहकर बात करें हाथ मिलाने का प्रयास न करें और उसको अलग कमरे में रखे । 

और तुरंत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना भी दे और अपने घरों के आसपास की ब्लीचिंग पाउडर से नियमित सफाई करें हाथों को कई बार धोएं । आज बहुत सारी सावधानियां कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दी । अब हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम उनके बताए नियमों का कितना पालन करें । इसकी पूरा ईलाज जिला अस्पताल मे मौजूद है ।




सलाम खाकी न्यूज ऊन ( शामली ) के विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment