पत्रकार इन्द्रपाल सिंह समेत 16 लोगो ने किया रक्तदान
रक्तदान महादान शिविर में युवा वर्ग ने लिया बढ़चढ़कर हिस्सा
ललितपुर (उ०प्र०) 14 मार्च 2020
रक्तदान महादान शिविर का शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजन किया गया । जिसमें तहसील क्षेत्र का युवा वर्ग रक्तदान करने आगे आया। स्वास्थ्य विभाग ललितपुर रक्त कोष द्वारा गठित टीम ब्लड काउंसलर डॉ प्रतिभा की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ ।
इस दौरान कस्बा मड़ावरा समेत क्षेत्र के युवा वर्ग ने बढ़चढ़कर महादान शिविर को सफल बनाया है। जिसमें तहसील के पत्रकार इन्द्रपाल सिंह , प्रियंक सर्राफ , दिलीप सिंह (पान) ,आनन्द तिवारी समेत 16 लोगो ने देश हित जरूरमंद लोगो की जान बचाने के लिये अपना रक्तदान किया है । रक्तदान करने वालो को बताया गया है कि रक्तदान महादान है। यह किसी जरूरतमंद पीड़ित रक्तदान दिया जाता है । वही इससे स्वयं के शरीर का भी विकास करता है । रक्तदान अर्जित करने से नया रक्त भी शीघ्र बनता है ।
और शरीर स्वस्थ रहता है।लोगो मे रक्तदान करने को भ्रांतियां है। कि रक्तदान करने से कमजोरी आती है यह केवल भ्रांतियां है। रक्तदान करने से रक्तचाप की छमता बढ़ती है। ओर पुनः रक्त बनकर मनुष्य को स्वस्थ रखता है। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार डॉ कुलदीप राजपूत काउंसलर डॉ प्रतिभा सिंह , धर्मेंद्र सिंह आकाश कुमार दीपेश कुमार प्रीतम सिंह राजू शौरभ गुप्ता आदि मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
रक्तदान महादान शिविर में युवा वर्ग ने लिया बढ़चढ़कर हिस्सा
ललितपुर (उ०प्र०) 14 मार्च 2020
रक्तदान महादान शिविर का शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजन किया गया । जिसमें तहसील क्षेत्र का युवा वर्ग रक्तदान करने आगे आया। स्वास्थ्य विभाग ललितपुर रक्त कोष द्वारा गठित टीम ब्लड काउंसलर डॉ प्रतिभा की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ ।
इस दौरान कस्बा मड़ावरा समेत क्षेत्र के युवा वर्ग ने बढ़चढ़कर महादान शिविर को सफल बनाया है। जिसमें तहसील के पत्रकार इन्द्रपाल सिंह , प्रियंक सर्राफ , दिलीप सिंह (पान) ,आनन्द तिवारी समेत 16 लोगो ने देश हित जरूरमंद लोगो की जान बचाने के लिये अपना रक्तदान किया है । रक्तदान करने वालो को बताया गया है कि रक्तदान महादान है। यह किसी जरूरतमंद पीड़ित रक्तदान दिया जाता है । वही इससे स्वयं के शरीर का भी विकास करता है । रक्तदान अर्जित करने से नया रक्त भी शीघ्र बनता है ।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment