Advertisement

बुहान (चीन) से शुरू हुए करोना वायरस का असर धीरे धीरे भारत में फ़ेलता नजर आ रहा है

फ़तेहाबाद :रतिया
बुहान (चीन) से शुरू हुए करोना वायरस का असर धीरे धीरे भारत में फ़ेलता नजर आ रहा है,
देढ साल के बच्चे के बाद अब
20 वर्षीय युवक को भी, करोना वायरस की आशंका के चलते, नागरिक हस्पताल फ़तेहाबाद में,
भर्ती कराया गया है, इस युवक को   आइ सोलेशन  वार्ड में रखा गया है!
युवक के बल्ड सैंम्पल लेकर रोहतक पी. जी आई. में भेज दिए गए हैं, डॉक्टरों का कहना है कि, जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती, इस युवक को, आइसोलेशन वार्ड में ही रखना पड़ेगा,
मिली जानकारी के मुताबिक, उक्त युवक 2 मार्च को, मलेशिया से रतिया वापिस लोटा था, पिछले सप्ताह से फ़लू के लक्षण नजर आने लगे! युवक ने पहले रतिया से खांसी जुखाम की दवा ली, लेकिन जब हालात में सुधार नहीं हुआ, तो रतिया के चिकित्सक ने उसे फ़तेहाबाद रेफ़र कर दिया !
डॉक्टर इस युवक के सम्पर्क में आने वाले, परिवार व अन्य लोगों पर भी, नजर रखेगें!

No comments:

Post a Comment