Advertisement

टूंडला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आए महाप्रबंधक श्री राजीव चौधरी को ट्रेनों के ठहराव के लिए सौंपा ज्ञापन : बी एस बेदी


  दिनांक 5/3/20 दिन वीरवार शाम को  6 बजे रेलवे अधिकारियों की बैठक व स्टेशन का निरीक्षण करने आए रेलवे महप्रबंधक श्री राजीव चौधरी  को संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध

 मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में  विगत वर्षों से  टूंडला क्षेत्र वासियों की  मांग  सुपर फास्ट ट्रेनों को टूंडला स्टेशन पर ठहराव के लिए ज्ञापन दिया   श्री राजीव चौधरी ने ट्रेनों के टूंडला स्टेशन पर ठहराव का जल्द आश्वासन दिया 


ठहराव के लिए निम्न गाड़ियों , नीलांचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पुरी नई दिल्ली, नंदनकानन सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गया महाबोधि एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, , नई दिल्ली कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस, और लिछवी एक्सप्रेस दोनों तरफ से आने आने वाली गाड़ियों का ठहराव


उपस्थित पदाधिकारी
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष ,  संजय पाल राष्ट्रीय प्रभारी , रमेश पाराशर प्रदेश महासचिव, बिंदु शर्मा समाजसेवी, डॉक्टर सुनील

कुमार सिंह चौहान समाजसेवी, सरदार प्रितपाल सिंह लकी, सरदार प्रभुमीत सिंह  जोंटी दिलीप गॉड समाजसेवी , आदेश श्रीवास्तव,  राजेंद्र कुमार,  वीरेश त्यागी, मनोज कुमार आदि मौजूद थे

No comments:

Post a Comment