Advertisement

एक मनचले को मंहगा पड़ा महिला के साथ छेड़खानी

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।


मुज़फ़्फ़रपुर जिले में एक मनचले को महंगा पड़ा महिला के साथ छेड़खानी। एक ऑटो चालक द्वारा एक महिला को फोन कर बारबार परेशान कर रहा था और अश्लील मैसेज भेज रहा था।जिसके बाद

महिला ने उसे मिलने के बहाने बुला कर महिलाओं द्वारा बुला कर उसकी चप्पल से जमकर पिटाई कर दी।

पूरी घटना सदर थाना क्षेत्र की है जहां का एक ऑटो चालक द्वारा एक महिला को ऑटो से आने जाने के क्रम में उस महिला के मोबाइल नो को लेकर उसे परेशान करने लगा। अंत मे तंग आकर

महिला ने उस ऑटो चालक और उसके सहयोगी को बुला कर उसे बुलाया और अपनी महिला मित्र के साथ मिल कर दोनों मजनुओं की चप्पल से जम कर पिटाई कर दी।

बाइट ,महिला
बाइट ,आरोपी ड्राइवर।

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment