हरियाणा व पंजाब से पैदल चलकर आने वाले उत्तर प्रदेश के सैकडों मजदूरों की मेडिकल जांच कराकर बसों किया रवाना
केरटू के समाजसेवी जितेन्द्र चौहान ने चाय व खाने के साथ सेवा करते हुए जिला प्रशासन के साथ मिलकर उनके गन्तव्य तक भिजवाया
करनाल व पंजाब से आने वालों में बदायूं -19 ,बरेली - 5 , जिल रामपुर - 7 , मुजफ्फरनगर- 5 , हरदोई - 1 , शाहजहांपुर - 4 , सहारनपुर - 5 , अमरोहा - 12 , एटा - 2 , कन्नोज एक कासगंज एक मैनपुरी एक मुजफ्फरपुर बिहार से पांच बाकी 15 लोग फिरोजाबाद तथा कुछ लोग अंबेडकर नगर केेेेे थे ।
झिंझाना ( शामली ) 28 मार्च 2020
कोरोना की जंग मे पूरे भारत के लोक डाउन होने की वजह सेे हरियाणा व पंजाब की ओर से उत्तर प्रदेश के सैकड़ों मजदूरों के यहां बिडौली और अहमदगढ पहुंचने पर समाजसेवियों ने उनको चाय पानी पिलाया आया उसके बाद खाना भी खिलाया गया और प्रशासन के सहयोग से उनका मेडिकल चेकअप करा कर दो बसों में भरवा कर उनकेे गन्तव्य तक भिजवाया ।
कोरोना की जंग मे पूरे भारत के लोक डाउन होने की वजह सेे हरियाणा व पंजाब की ओर से उत्तर प्रदेश के सैकड़ों मजदूरों के यहां बिडौली और अहमदगढ पहुंचने पर समाजसेवियों ने उनको चाय पानी पिलाया आया उसके बाद खाना भी खिलाया गया और प्रशासन के सहयोग से उनका मेडिकल चेकअप करा कर दो बसों में भरवा कर उनकेे गन्तव्य तक भिजवाया ।
कोरोना को भगाने के लिए पूरे भारत मे आजकल पिछली 25 मार्च से 21 दिन के लिए लोकडाऊन किया हुआ है । किसी लोग डाउन के चलते हरियाणा के करनाल अंबाला तथा पंजाब के लुधियाना चंडीगढ़ आदि स्थानों पर काम कर रहे उत्तर प्रदेश के सैकड़ों मजदूर फंस गए थे अब लंबे समय का लोक डाउन होने के कारण उन्हें खाने-पीने आदि सामान की बहुत दिक्कत हुई समाजसेवी जितेंद्र चौहान ने बताया कि
तो अब मैं पैदल नही अपने घरों के लिए रवाना हो गए जब मैं पैदल चलते हुए अहमदगढ मैं जितेंद्र चौहान पुत्र लक्ष्मी चंद चौहान के घर के सामने आकर थकान उतारने लगे तो समाजसेवी जितेंद्र चौहान और 112 पीवीआर के चालक हारून का दिल पसीज गया जितेंद्र चौहान ने इसके बारे में पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल से फोन पर संपर्क कर उनके खाने-पीने की व्यवस्था करने की अनुमति चाही तो वह मिल गई । फिर तो इस मौके पर ऊन तहसील के तहसीलदार अजय कुमार शर्मा , थाना प्रभारी झिंझाना पीके सिंह और अहमदगढ पुलिस चौकी के इंचार्ज सोमप्रकाश मय पुलिस बल के साथ उनके भेजने तक मौजूद रहे ।
उसके बाद वहीं पर बगल में एक ढाबे पर जितेंद्र चौहान ने सबके लिए चाय और खाने का इंतजाम कराया । तब तक एसडीएम ऊन उद्भव त्रिपाठी भी राजस्व विभाग के कर्मचारियों को लेकर अहमदगढ पहुंच गए और अहमदगढ पहुंचे सभी मजदूरों की कोरोना वायरस तथा स्वास्थ्य जांच कराई और उनको दवाइयां भी वितरित की गई डॉ शशिकांत ने बताया कि
यहां पर केवल 69 लोगों की जांच की गई है सब नेगेटिव है और स्वस्थ है दिन की तबीयत खराब थी उनको दवाइयां दे दी गई है ।इसके बाद ऊन तहसील के उपजिलाधिकारी उद्भव त्रिपाठी ने बताया कि कुल 70 लोग हरियाणा व पंजाब से आये है जो उत्तर प्रदेश के हरदोई , अम्बेडकर नगर , एटा , मैनपुरी , बदायुं , रामपुर , शाहजहाँपुर , बिहार आदि स्थानों के रहने वाले है उनका मैडिकल चैक अप कराया गया है खाना खिलवाया गया है और शाम के खाने के पैसे देकर उनके दो बसों मे सवार कराकर उनके गृह जनपदो को भेजा जा रहा है ।
हरियाणा व पंजाब मे काम करने वाले इन मजदूरों की सुनिये
इस मौके पर शामली के समाजसेवी व पत्रकार मुन्ना पंडित ने स्वयं के खर्चे पर खाने के सैकडों डिब्बे बाटकर पुण्य कमाया ।
मुन्ना पंडित ने बताया कि इस तरह के संकट मे समर्थ लोगों को आगे आकर हर संभव मदद करनी चाहिए ।
सलाम खाकी न्यूज ऊन से विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट
तो अब मैं पैदल नही अपने घरों के लिए रवाना हो गए जब मैं पैदल चलते हुए अहमदगढ मैं जितेंद्र चौहान पुत्र लक्ष्मी चंद चौहान के घर के सामने आकर थकान उतारने लगे तो समाजसेवी जितेंद्र चौहान और 112 पीवीआर के चालक हारून का दिल पसीज गया जितेंद्र चौहान ने इसके बारे में पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल से फोन पर संपर्क कर उनके खाने-पीने की व्यवस्था करने की अनुमति चाही तो वह मिल गई । फिर तो इस मौके पर ऊन तहसील के तहसीलदार अजय कुमार शर्मा , थाना प्रभारी झिंझाना पीके सिंह और अहमदगढ पुलिस चौकी के इंचार्ज सोमप्रकाश मय पुलिस बल के साथ उनके भेजने तक मौजूद रहे ।
उसके बाद वहीं पर बगल में एक ढाबे पर जितेंद्र चौहान ने सबके लिए चाय और खाने का इंतजाम कराया । तब तक एसडीएम ऊन उद्भव त्रिपाठी भी राजस्व विभाग के कर्मचारियों को लेकर अहमदगढ पहुंच गए और अहमदगढ पहुंचे सभी मजदूरों की कोरोना वायरस तथा स्वास्थ्य जांच कराई और उनको दवाइयां भी वितरित की गई डॉ शशिकांत ने बताया कि
यहां पर केवल 69 लोगों की जांच की गई है सब नेगेटिव है और स्वस्थ है दिन की तबीयत खराब थी उनको दवाइयां दे दी गई है ।इसके बाद ऊन तहसील के उपजिलाधिकारी उद्भव त्रिपाठी ने बताया कि कुल 70 लोग हरियाणा व पंजाब से आये है जो उत्तर प्रदेश के हरदोई , अम्बेडकर नगर , एटा , मैनपुरी , बदायुं , रामपुर , शाहजहाँपुर , बिहार आदि स्थानों के रहने वाले है उनका मैडिकल चैक अप कराया गया है खाना खिलवाया गया है और शाम के खाने के पैसे देकर उनके दो बसों मे सवार कराकर उनके गृह जनपदो को भेजा जा रहा है ।
हरियाणा व पंजाब मे काम करने वाले इन मजदूरों की सुनिये
इस मौके पर शामली के समाजसेवी व पत्रकार मुन्ना पंडित ने स्वयं के खर्चे पर खाने के सैकडों डिब्बे बाटकर पुण्य कमाया ।
मुन्ना पंडित ने बताया कि इस तरह के संकट मे समर्थ लोगों को आगे आकर हर संभव मदद करनी चाहिए ।
सलाम खाकी न्यूज ऊन से विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment