एक तरफ सारा विश्व कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है वहीं धरती पर दूसरा भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर मानव सेवा में अपनी
जान की परवाह ना करते हुए महामारी से लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं इस सेवा को करते कई बेचारे डॉक्टर अपनी जान गवा बैठे,
आज हम कानपुर के ऐसी शख्सियत की बात कर रहे हैं जो शहर के जाने-माने डॉक्टरों में जाने जाते हैं सलाम खाकी के ब्यूरो चीफ मनोज
मिश्रा से सीधी बात चीत हुई उनके द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हम सलाम खाकी चैनल के माध्यम से समाज के सामने रख रहे हैं
कानपुर रावत पुर सर्वोदय नगर में डॉ शशांक माथुर अपने बंगले पर एक क्लीनिक चलाते हैं प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों को डॉक्टर माथुर
देखते थे महामारी को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा लॉक डाउन का पूरा पालन कर रहे हैं सैकड़ों आने-जाने मर्जी को अब हुआ
है फोन पर इलाज दे रहे हैं और दवाइयों को शासन द्वारा निर्धारित समय के चलते मरीजों तक अपने कंपाउंडर को भेजकर दवाइयां भी
पहुंचा रहे हैं और सलाह दे रहे हैं इस कोरोनावायरस को खत्म करना है सरकार के साथ कदम मिलाकर चलना है और उसके आदेशों की
पालना करना है घर पर ही रहना है बिना किसी कार्य के नहीं निकलना सफाई का विशेष ध्यान रखें लगातार हर आधे घंटे पर हाथ
धोते रहें ठंडी चीजों का इस्तेमाल ना करें गरम पेयजल ले इस संकट की घड़ी में वह मरीजों से फीस भी नहीं ले रहे हैं उन्होंने बताया जब
सारा देश वासी इस महामारी में जूझ रहे हैं और एक दूसरे की सेवा में लगे हुए हैं सरकार के साथ खड़े हुए हैं तो यह वक्त कम आने का नहीं
सेवा करने का है सबसे बड़ा काम गरीबों दुख दर्द को समझ कर उनके हमदर्द बनकर उनके कष्टों को दूर करना और जो भी हो सके
उनका आर्थिक यथा संभव मदद करना यही सबसे बडी जीवन की पूंजी है
कानपुर से रिपोर्ट ब्यूरो चीफ मनोज मिश्रा सलाम खाकी व कैमरा मैन विष्णु गुप्ता
No comments:
Post a Comment