मंडलायुक्त कार्यालय में दूरभाष नो 0512-2546100 पर एक कट्रोल रूम स्थापित किया गया है मंडल के समस्त जनपदों से
कृतकार्यवाई की प्रति दिन जानकारी प्राप्त कर सुसंगत कार्यवाई की जाएगी मंडलायुक्त बोबडे ने कहा कि बंद के कारण प्रभावित होने
वाले दिहाड़ी मजदूर, रेहड़ी वाले, खोमचे वाले, रिक्सा, E-रिक्शा आदि जिनकी रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है, उन्हें खाद्यान्न दिया
जाएगा। मनरेगा के मजदूरों को की बिना कार्य कराए 01 माह की मजदूरी दी जाएगी। ग्राम पंचायतों से लेकर नगर पंचायत, नगर
पालिका व नगर निगम के सभी वार्ड वॉर सफाई, sanitizetion का कार्य किया जाएगा इसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग प्रति दिन भेजेंगे
इस अवसर पर अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ RP singh, अपर आयुक्त प्रशासन राजाराम संयुक्त आयुक्त खाद्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment