चोरी की बोलेरो और ट्रैक्टर सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम एम वेग के निर्देशन में और अपर एसपी अवधेश कुमार विजेता व क्षेत्राधिकारी सदर केशव नाथ के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही की तहत आज एसओजी प्रभारी राज बाबू नई बस्ती चौकी प्रभारी सुजीत मिश्रा और यातायात प्रभारी अनुज गंगवार को एक बड़ी सफलता हाथ लग गई जब उन्होंने देवगढ़ रोड की तरफ से एक सफेद बोलेरो बिना नंबर प्लेट की आती दिखाई दी ।शक होने पर उसे रोका तो वह भागने लगा प्रयास कर पकड़ लिए जाने पर युवक ने अपना नाम गोधन लोधी निवासी देवराजी थाना भानगढ़ जिला सागर बताया।
बोलेरो गाड़ी के कागज मांगने पर वह ना दिखा सका पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने यह बोलेरो गाड़ी जिस पर वह सवार था वह 2 दिन पूर्व अशोकनगर कस्बे से चुराई थी।
जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उस दिन पूर्व उसने एक ट्रैक्टर सागर जिले की थाना भानगढ़ क्षेत्र से भी चुराया था जो बेचने की फिराक में यहां आया था चोरी के ट्रैक्टर के बारे में पूछने पर बताया कि ट्रैक्टर को हवाई पट्टी ललितपुर के पास छुपा कर रखा है।
पुलिस की निशानदेही पर हवाई पट्टी के पास से मेस्सी फर्गुसन डीआई 245 ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया
मामला पंजीकृत कर आरोपी को भेजा जेल ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वायट टीम प्रभारी राजा बाबू उपनिरीक्षक नई बस्ती सुजीत मिश्र यातायात प्रभारी अनुज गंगवार हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह यातायात हेड कांस्टेबल रमेश कुमार यातायात अमन त्रिपाठी देवेंद्र यादव जाहिद अली अमित पाठक इमरान साबरी मनमोहन सभी एसओजी कार चालक सलाउद्दीन एसओजी सिपाही राकेश कुमार थाना कोतवाली कार चालक दीपक दुबे यातायात पुलिस रहे शामिल।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
ललित पुर उत्तर प्रदेश 7 मार्च 2020
पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम एम वेग के निर्देशन में और अपर एसपी अवधेश कुमार विजेता व क्षेत्राधिकारी सदर केशव नाथ के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही की तहत आज एसओजी प्रभारी राज बाबू नई बस्ती चौकी प्रभारी सुजीत मिश्रा और यातायात प्रभारी अनुज गंगवार को एक बड़ी सफलता हाथ लग गई जब उन्होंने देवगढ़ रोड की तरफ से एक सफेद बोलेरो बिना नंबर प्लेट की आती दिखाई दी ।शक होने पर उसे रोका तो वह भागने लगा प्रयास कर पकड़ लिए जाने पर युवक ने अपना नाम गोधन लोधी निवासी देवराजी थाना भानगढ़ जिला सागर बताया।
बोलेरो गाड़ी के कागज मांगने पर वह ना दिखा सका पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने यह बोलेरो गाड़ी जिस पर वह सवार था वह 2 दिन पूर्व अशोकनगर कस्बे से चुराई थी।
जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उस दिन पूर्व उसने एक ट्रैक्टर सागर जिले की थाना भानगढ़ क्षेत्र से भी चुराया था जो बेचने की फिराक में यहां आया था चोरी के ट्रैक्टर के बारे में पूछने पर बताया कि ट्रैक्टर को हवाई पट्टी ललितपुर के पास छुपा कर रखा है।
पुलिस की निशानदेही पर हवाई पट्टी के पास से मेस्सी फर्गुसन डीआई 245 ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया
मामला पंजीकृत कर आरोपी को भेजा जेल ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वायट टीम प्रभारी राजा बाबू उपनिरीक्षक नई बस्ती सुजीत मिश्र यातायात प्रभारी अनुज गंगवार हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह यातायात हेड कांस्टेबल रमेश कुमार यातायात अमन त्रिपाठी देवेंद्र यादव जाहिद अली अमित पाठक इमरान साबरी मनमोहन सभी एसओजी कार चालक सलाउद्दीन एसओजी सिपाही राकेश कुमार थाना कोतवाली कार चालक दीपक दुबे यातायात पुलिस रहे शामिल।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment