Advertisement

शामली न्यूज ; झिंझाना कस्बे से लगे काठा पुल के पास अलीनगर मार्ग पर किसान के नौकर के बिजली के करंट से मौत

ट्यूबेल पर किसान के नौकर की बिजली के करंट से मौत




झिंझाना शामली (उ०प्र०) 19 मार्च 2020 

          झिंझाना थाना क्षेत्र में अलीनगर मार्ग पर काट्ठा पुल के पास एक टयूबैल पर किसान के नौकर की मौत बिजली के करंट से हो गई । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । बिना किसी कार्रवाई के मामला रफा-दफा हो गया ।‌ 


          सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अलीनगर मार्ग पर काठा पुल के पास एक टयूबैल पर किसान का नौकर परिवार रहता है । परिवार का मुखिया आज सवेरे ट्यूबैल चलाने के लिए बिजली के तारों पर तार डाल रहा था कि अचानक करंट की चपेट मे आ जाने की वजह से मौके पर ही युवक की मौत हो गयी ।

            किसी ने 112 पुलिस को घटना की सूचना दी । और स्थानीय पुलिस के उप निरीक्षक सुनिल सोलंकी मय पुलिस मौके पर पहुंचे ।


 थाना प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह का कहना है कि घटना की कोई जानकारी हमारे पास नही है । न ही किसी की कोई तहरीर आयी है । दुसरी ओर बताया गया कि मृतक आगरा का रहने वाला था । पावर निगम‌के अवर अभियन्ता ने पुलिस थाना प्रभारी को पत्र भेजकर रामेश्वर की मौत के बारे मे अवगत कराया ।



सलाम खाकी न्यूज झिंझाना ( शामली) से ऊन संवाददाता विक्रान्त वर्मा‌ की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment