Advertisement

कैराना की किशोरी की करनाल में हत्या, चरित्र पर शक में भाईयो ने दी मौत – अगले दिन आरोपियों को पुलिस ने किया कोर्ट में पेश

कैराना / करनाल। करनाल जिले के इंद्री क्षेत्र में कैराना की किशोरी की हत्या का सनसनीखेज़ मामला सामने आया था। अपनी बहन के चरित्र पर शक के चलते सगे भाई ने चचेरे भाई के साथ मिलकर बुधवार को उसकी हत्या कर दी। करनाल पुलिस ने महज़ 12 घंटे की तफ्तीश में इस वारदात का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और गुरुवार को कोर्ट में पेश कर दिया।

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान शामली जिले के कैराना कस्बे की 17 वर्षीय किशोरी कुलशुम के रूप में हुई। बुधवार सुबह उसका शव करनाल के इंद्री क्षेत्र के उमरपुर गांव के पास सड़क किनारे मिला था। शुरुआत में यह मामला सड़क हादसा प्रतीत हो रहा था, लेकिन कपड़ों से मिली एक पर्ची और मोबाइल नंबरों की जांच ने हत्या का राज खोल दिया।

जांच में सामने आया कि किशोरी का रिश्ता परिवार ने पहले से तय कर रखा था, लेकिन वह किसी अन्य युवक से जुड़ गई थी। इसी बात से नाराज़ होकर भाई रेहान और चचेरे भाई फरमान ने पहले घर में ही चुन्नी से गला घोंटा और फिर शव को कैंटर में डालकर सड़क पर फेंक दिया। इसके बाद चेहरे और सिर को कुचलकर हादसे का रूप देने की कोशिश की गई।

मौके पर पहुँची पुलिस ने सबूत जुटाकर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए करनाल (हरियाणा) एसपी गंगाराम पुनिया के निर्देशन में विशेष टीमों ने काम किया और 12 घंटे के भीतर इस ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश हो गया।

गुरुवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित करने वाली इस वारदात ने कैराना और करनाल सहित पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है।
पुलिस विभाग को समर्पित देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित राष्ट्रीय समाचार पत्रिका "सलाम खाकी" के लिये कैराना, शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार गुलवेज़ आलम की खास रिपोर्ट 
#salamkhaki 
8010884848
salamkhaki@gmail.com 
www.salamkhaki.com 

No comments:

Post a Comment