जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने प्रवर पुलिस अधीक्षक/ डी. आई. जी. डॉ. अरुण सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए
इंचार्ज इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार की टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान अलग अलग जगहों से पांच नशा तस्करों के कब्जा से 60 ग्राम हेरोइन व 160 नशीले कैप्सूल बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
पकड़े गए नशा तस्करों की पहचान वीरेंद्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह वासी अभोली, मनदीप सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र चरणजीत सिंह वासी सेनपाल, संदीप कुमार उर्फ संजू पुत्र रणवीर सिंह वासी वार्ड नंबर 13
रानियां, राजेन्द्र सिंह उर्फ काका पुत्र जगतार सिंह वासी वार्ड नंबर 13 रानियां व जसपाल सिंह उर्फ लखा पुत्र बलदेव सिंह वासी वार्ड नंबर 12 रानियां के रूप में हुई है । पुलिस ने आरोपीयो से सप्लायर
के बारे में पता करके आरोपी व सप्लायर के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायरों की तलाश शुरू कर दी है ।
सीआईए इंचार्ज रविन्द्र कुमार की एक टीम ASI दीपक कुमार के नेतृत्व में बराये गस्त जे जे कॉलोनी सिरसा में पुलिया के नजदीक मौजूद थे कि शक की बिनाह पर एक संदिग्ध युवक को
काबू करके तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 160 नशीली ट्रामाडोल गोलियां बरामद हुई । जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 167 दिनांक 05.3.2020 धारा 22/61/85 NDPS एक्ट थाना शहर सिरसा दर्ज करके सप्लायर की तलाश शुरू कर दी गई है ।
सीआईए सिरसा की एक टीम ASI तरसेम सिंह के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग के दौरान NH9 पर शेरपुरा मोड़ के नजदीक खड़ी थी की 2 संदिग्ध युवक भावदीन टोल की तरफ से आते दिखाई दिए जो सीआईए की सरकारी गाड़ी आती देखकर युवको ने वापिस
मुड़कर भागने की कोशिश की लेकिन सीआईए टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए दोनों आरोपीयों को काबू कर लिया । सीआईए टीम ने आरोपीयों की तलाशी ली तो आरोपी मनदीप के कब्जे से 30
ग्राम व आरोपी संजय के कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । जिस पर आरोपीयों व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर 51 दिनांक 06.3.2020 धारा 21.61.85 NDPS एक्ट थाना डिंग दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है ।
सीआईए सिरसा की तीसरी टीम ASI सतनारायण के नेतृत्व में बराये गस्त बस अड्डा सिरसा के नजदीक मौजूद थी कि बस अड्डा के अंदर से 2 युवक आते दिखाई दिए। सीआईए टीम ने शक की बिनाह पर दोनों युवकों को काबू करके तलाशी अम्ल में लाई तो आरोपी
राजेन्द्र उर्फ काका व जसपाल उर्फ लखा के कब्जे से 10/10 ग्राम कुल 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन थाना सिरसा में आरोपियों व सप्लायर के
खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा में मुकदमा नंबर 86 दिनांक 06.3.2020 धारा 21/61/85 NDPS एक्ट दर्ज करके सप्लायर की तलाश शुरू कर दी गई है ।
पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 06 लाख रुपये आंकी गई है । यह हेरोइन आरोपियों द्वारा रानियां क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी ।
No comments:
Post a Comment