चौसाना पुलिस ने 3 अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को जेल भेजा
* चोरी की चार बाईक , बिजली का स्टार्टर स्टेबलाइजर बरामद
झिंझाना 2 मार्च : थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी चौसाना पुलिस ने 3 अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को आज रविवार में जेल भेज दिया । पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिलें तथा बिजली का स्टार्टर और एक स्टेबलाइजर बरामद किया है । बिजली का सामान कुछ दिन पहले चौकी क्षेत्र के गांव गंगारामपुर खेड़की से चोरी किया गया था ।
पुलिस से मिले प्रेस नोट के मुताबिक चौसाना पुलिस ने जनपद के पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे वांछित , चेकिंग , संदिग्ध , तलाश अपराधी आदि अभियान के अनुपालन तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी निरीक्षक पीके चौधरी के कुशल नेतृत्व में गांव भोगी माजरा में रविवार की शाम चेकिंग अभियान चलाया ।
जिसमें एक बाइक पर आ रहे तीन युवकों को पुलिस ने संदेह के दायरे में रोका और रोककर उनसे पूछताछ करनी चाही कि उन्होंने बाइक को तेज भगा दिया पुलिस ने किसी तरह मशक्कत कर बाइक सवार तीनों युवकों को दबोच लिया जब सख्ताई से पूछताछ की तो उन्होंने सच्चाई उगल दी । पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवकों की निशानदेही से चार मोटरसाइकिलें बरामद की है जिन्हें अलग-अलग स्थानों से चुराया गया था ।
इसके अलावा बिजली का एक स्टेबलाइजर तथा एक स्टार्टर भी उपरोक्त चोरों से बरामद हुआ है । पुलिस ने बताया के कुछ दिन पहले बिजली के दोनों सामान को क्षेत्र के ही गांव गंगारामपुर खिड़की के स्कूल से चुराया गया था जिस संबंध में मामला दर्ज है ।
पुलिस ने इस संबंध में वांछित धाराओं में मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है पकड़े गए बदमाश इसी थाना झिंझाना क्षेत्र के फुरकान पुत्र नूर हसन निवासी ग्राम बसी - चुंघयारी तथा आरिफ उर्फ काला पुत्र इरशाद निवासी गांव बल्ला मजरा इसके अलावा दीपक पुत्र राजेंद्र निवासी गंगारामपुर खिड़की बताये गये है ।
सलाम खाकी न्यूज चौसाना के सुहेल राना के साथ विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट
* चोरी की चार बाईक , बिजली का स्टार्टर स्टेबलाइजर बरामद
झिंझाना 2 मार्च : थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी चौसाना पुलिस ने 3 अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को आज रविवार में जेल भेज दिया । पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिलें तथा बिजली का स्टार्टर और एक स्टेबलाइजर बरामद किया है । बिजली का सामान कुछ दिन पहले चौकी क्षेत्र के गांव गंगारामपुर खेड़की से चोरी किया गया था ।
पुलिस से मिले प्रेस नोट के मुताबिक चौसाना पुलिस ने जनपद के पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे वांछित , चेकिंग , संदिग्ध , तलाश अपराधी आदि अभियान के अनुपालन तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी निरीक्षक पीके चौधरी के कुशल नेतृत्व में गांव भोगी माजरा में रविवार की शाम चेकिंग अभियान चलाया ।
जिसमें एक बाइक पर आ रहे तीन युवकों को पुलिस ने संदेह के दायरे में रोका और रोककर उनसे पूछताछ करनी चाही कि उन्होंने बाइक को तेज भगा दिया पुलिस ने किसी तरह मशक्कत कर बाइक सवार तीनों युवकों को दबोच लिया जब सख्ताई से पूछताछ की तो उन्होंने सच्चाई उगल दी । पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवकों की निशानदेही से चार मोटरसाइकिलें बरामद की है जिन्हें अलग-अलग स्थानों से चुराया गया था ।
इसके अलावा बिजली का एक स्टेबलाइजर तथा एक स्टार्टर भी उपरोक्त चोरों से बरामद हुआ है । पुलिस ने बताया के कुछ दिन पहले बिजली के दोनों सामान को क्षेत्र के ही गांव गंगारामपुर खिड़की के स्कूल से चुराया गया था जिस संबंध में मामला दर्ज है ।
पुलिस ने इस संबंध में वांछित धाराओं में मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है पकड़े गए बदमाश इसी थाना झिंझाना क्षेत्र के फुरकान पुत्र नूर हसन निवासी ग्राम बसी - चुंघयारी तथा आरिफ उर्फ काला पुत्र इरशाद निवासी गांव बल्ला मजरा इसके अलावा दीपक पुत्र राजेंद्र निवासी गंगारामपुर खिड़की बताये गये है ।
सलाम खाकी न्यूज चौसाना के सुहेल राना के साथ विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment