Advertisement

निर्भया प्रकरण : निर्भया के दोषी चारों हत्यारे अब 20 मार्च का नहीं देख पाएंगे सूरज , सुबह 5:30 बजे दी जाएगी फांसी , दिल्ली दंगों का दूसरा चेहरा आप पार्टी का पार्षद ताहिर हसन गिरफ्तार

कानून की किताब में सभी दोषियों के दलीलें  खत्म


सलाम खाकी मुख्यालय दिल्ली : 5 मार्च 2020

        बार-बार टल रही निर्भया के दोषियों की फांसी अब नहीं टलने वाली है । दिल्ली के पटियाला कोर्ट ने आज गुरुवार को आदेश दिया कि निर्भया के चारों दोषी मुकेश , पवन , अक्षय ठाकुर , विनय शर्मा अब 20 मार्च 2020 का सूरज नहीं देख पाएंगे । यानि के चारो आरोपियों को 20 मार्च की सुबह साढे पांच बजे फासी दे दी जायेगी । इस फांसी से देश के 135 करोड़ लोगो को न्याय मिल जाएगा ।

‌‌‌ करीब 7 साल पहले 16 दिसंबर 2012 में चलती बस में निर्भया का 6 लोगों ने  बलात्कार करने के बाद निर्मम हत्या कर दी थी । जिनमे से एक आरोपी ने जेल के अंदर ही खुदकुशी कर ली थी और एक आरोपी बाल अपराधी पाया गया था । तब से लोअर अदालतों में कई साल ये मामला चला । उसके बाद मई 17 में इनके सभी चार आरोपियों को फांसी तय हो गई थी । 


मगर कानून के दांवपेचों के चलते फिर करीब 3 साल खत्म हो गए और  पहली बार चारों आरोपियों की एक फरवरी , 17 फरवरी और फिर 3 मार्च तय की गई थी । मगर कानून के लचीलापन और दांवपेचों के कारण चारों आरोपियों के अलग-अलग दया याचिका राष्ट्रपति महोदय के पास भेजने के कारण समय और लंबा हो गया । कोर्ट ने आज 5 मार्च को चारों आरोपी की फांसी 20 मार्च की सुबह 5:30 बजे देने की घोषणा की है ।‌ फांसी  से पीड़ित परिवार समेत देश के 135 करोड लोगों को न्याय मिलेगा ।‌



--------------+++--------------------+++++-----


दिल्ली दंगों का दूसरा चेहरा एवं मुख्य सूत्रधार माने जाने वाला आप पार्टी का पार्षद ताहिर हसन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
‌‌



    आज 5 मार्च दिन गुरुवार को दिल्ली दंगे का  मुख्य सूत्रधार माने जाने वाला आप पार्टी का पार्षद ताहिर हसन पुलिस के हत्थे चढ़ गया ताहिर हसन की गिरफ्तारी से आम लोगों में खुशी का माहौल है ।



सलाम खाकी मुख्यालय दिल्ली से सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment