Advertisement

गड़वार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दामोदरपुर गांव के युवाओं द्वारा वैश्विक महामारी करोना वायरस कोविड-19 के प्रभाव से दहशत जदा गांव के ग्रामीणों के वास्ते यह युवा अपने बलबूते कोविड-19 से अपने ग्रामीण जनता को बचाने के लिए निरंतर प्रयास करते हुए

गडवार बलिया
इनके द्वारा गांव के रास्तों के अगल-बगल जमी जंगली घास जिसकी वजह से गंदगी से निजात पाने हेतु और मच्छरों से बचाने के वास्ते

ग्रामीण जनता को मच्छर जनित रोग से बचाने के लिए गांव के ही 8 या 10 युवा लड़कों ने अपने पास से पैसे लगा जंगली घास को नष्ट

करने वाली दवा और मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए लगभग पूरे गांव में दवा का छिड़काव करवाया , जबकि पूरे विश्व भर के बड़े-बड़े

देश की  लाखों की तादात में जनता कॉल की गाल में करोना रूपी माहामारी के कारण काल का ग्रास बन गई, हमारे देश के प्रधानमंत्रि

मोदी और मुख्य मंत्री योगी जी का स्पष्ट निर्देश है कि गाव का हर व्यक्ति शौचालय के लिए बाहर ना जाय , गाव की  साफ सफाई से

रखने में ग्राम प्रधान विशेष ध्यान रखें पर प्रधान के कान में अभी तक जू तक नहीं रेंगी अभी भी गांव के बहुत सारे ग्रामीण भाई खुले में

शौच कर रहे है जिससे आम आदमी का राह चलना मुश्किल हो गया है,  ग्राम प्रधान दामोदरपुर को शायद यह ज्ञात नहीं है कोरोना वायरस

कोविड-19 किसे कहते हैं अगर समय रहते नही चेता गया तो उसके क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं , इसी कारण दामोदरपुर के ये युवा

आपने कंधो पर आपने पैसे से जथा संभव जितना बन पड़ रहा है करने के लिए तन मन धन तत्पर है , सुधीर पांडे शतानंद पांडे कृष्ण

मोहन पांडे सुशील पांडे मथुरा पांडे फौजी मनीष पांडे संदीप पांडे बंटी पांडे अर्जुन दुबे टिंकू पांडे मोबिन अंसारी इल्ताफ अंसारी, अंकुर

पाराशर, चंदा पांडे प्रकाश पांडे रोशन पांडे लालू पांडे बिट्टू पांडे आदि लोग मौजूद रहे,

No comments:

Post a Comment