अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद का मनाया गया बलिदान दिवस
आजाद जी के बलिदान को शत् शत् नमन- कृष्ण सिंह
छात्र/छात्राओं ने किए एक बढकर एक कार्यक्रम
ललितपुर ( उत्तर प्रदेश ) 28 फरवरी 2020
महरौनी के समीपस्थ ग्राम कुम्हैढी में चन्द्र शेखर आजाद जनसेवा समित के तत्वावधान में बलिदान दिवस के अवसर पर आज प्रातः दस बजे स्थानीय विधालयों के छात्र /छात्राओं ने प्रभात फेरी ग्राम प्रमुख स्थानों से होती हुई अपने अपने विद्यालय पहुंची।
दोपहर तीन बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नगरपंचायत अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा अमर सिंह ने विधिवत फीता काटकर व अमरशहीद के चित्र के समीप द्वीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
साथ मे रहे विशिष्ट अतिथि आशीष रावत जिलाउपाध्यक्ष भाजपा, अरुण द्विवेदी मण्डल अध्यक्ष, गजेन्द्र सिंह बुन्देली, आशूतोष सिंह सेंगर, कैलाश पटेल, महेंद्र पटेल, धनीराम पटेल, शिवाराजा मण्डल उपाध्यक्ष, अबध विहारी पटैरिया, प्रभू साहू, शैलेन्द्र सिंह, वेदप्रकाश मिश्रा , रामकुमार राजपूत, महेश तिवारी, डी एल यादव, निशांतपुरी, हरवंश रिछारिया, देवेन्द्र सिंह, व नरेन्द्र सिंह सेंगर चौकी प्रभारी, सूर्य कांत त्रिपाठी, शैलेन्द्र नायक, धर्मेन्द्र राजा, प्रभारी ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
क. पू. मा. विधालय की छात्राओं ने सरस्वती बंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किये तत्पश्चात जू. हा. स्कूल, दिव्या पब्लिक, प्रा. वि. अंग्रेजी, दयानंद सरस्वती विद्यालय, संतगाडगे विधालय, व समस्त प्राथमिक विद्यालय के छात्र /छात्राओं ने प्रतिभाग कर एक बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । इसी दौरान मेधावी छात्र /छात्राओं व सामान्य ज्ञान के सफल प्रतियोगिताओं को पुरुस्कार वितरित किये ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमति कृष्णा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों में राष्ट्रभक्ति का समावेश होता है। व अमर शहीद आजाद जी के इस अनूठे कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति का आभार ज्ञापित करते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज चतुर्वेदी,रामशरण दीक्षित, दिनेश विदुआ, शिवचरन निरंजन, संजय रावत लक्ष्मीनारायण चौधरी, धर्मेन्द्र मिश्रा, प्रकाश नारायण निरंजन, डा वी विश्वास, नारायन सिंह, सीताराम कुशवाहा,संजय मिश्रा, आशुतोष चौधरी , राजेन्द्र रगोलया, अनुज दीक्षित श्रीराम निरंजन,रामचरन चौरसिया, अनिल टिकरया,
रामभरत निरंजन, मुकेश श्रीवास्तव, प्रमोद सीरौठिया, बसोरे कुशवाहा, अनुज तिवारी, रोहित निरंजन, राजू विरथरे, शुभम् नामदेव, छोटू नामदेव , कपिल, सौरभ जैन, शत्यांश जोशी, रवि रजक , महेन्द्र सिंह, रोहित निरंजन , संजू चौरसिया , भागीरथ राव , क्रपाल प्रजापति , सभी सदस्यों व ग्रामीणजनों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन दिनेश विदुआ ब्रजेश खरे ने किया व समिति अध्यक्ष शिवचरन निरंजन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
छात्र/छात्राओं ने किए एक बढकर एक कार्यक्रम
ललितपुर ( उत्तर प्रदेश ) 28 फरवरी 2020
महरौनी के समीपस्थ ग्राम कुम्हैढी में चन्द्र शेखर आजाद जनसेवा समित के तत्वावधान में बलिदान दिवस के अवसर पर आज प्रातः दस बजे स्थानीय विधालयों के छात्र /छात्राओं ने प्रभात फेरी ग्राम प्रमुख स्थानों से होती हुई अपने अपने विद्यालय पहुंची।
दोपहर तीन बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नगरपंचायत अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा अमर सिंह ने विधिवत फीता काटकर व अमरशहीद के चित्र के समीप द्वीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
साथ मे रहे विशिष्ट अतिथि आशीष रावत जिलाउपाध्यक्ष भाजपा, अरुण द्विवेदी मण्डल अध्यक्ष, गजेन्द्र सिंह बुन्देली, आशूतोष सिंह सेंगर, कैलाश पटेल, महेंद्र पटेल, धनीराम पटेल, शिवाराजा मण्डल उपाध्यक्ष, अबध विहारी पटैरिया, प्रभू साहू, शैलेन्द्र सिंह, वेदप्रकाश मिश्रा , रामकुमार राजपूत, महेश तिवारी, डी एल यादव, निशांतपुरी, हरवंश रिछारिया, देवेन्द्र सिंह, व नरेन्द्र सिंह सेंगर चौकी प्रभारी, सूर्य कांत त्रिपाठी, शैलेन्द्र नायक, धर्मेन्द्र राजा, प्रभारी ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
क. पू. मा. विधालय की छात्राओं ने सरस्वती बंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किये तत्पश्चात जू. हा. स्कूल, दिव्या पब्लिक, प्रा. वि. अंग्रेजी, दयानंद सरस्वती विद्यालय, संतगाडगे विधालय, व समस्त प्राथमिक विद्यालय के छात्र /छात्राओं ने प्रतिभाग कर एक बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । इसी दौरान मेधावी छात्र /छात्राओं व सामान्य ज्ञान के सफल प्रतियोगिताओं को पुरुस्कार वितरित किये ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमति कृष्णा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों में राष्ट्रभक्ति का समावेश होता है। व अमर शहीद आजाद जी के इस अनूठे कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति का आभार ज्ञापित करते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज चतुर्वेदी,रामशरण दीक्षित, दिनेश विदुआ, शिवचरन निरंजन, संजय रावत लक्ष्मीनारायण चौधरी, धर्मेन्द्र मिश्रा, प्रकाश नारायण निरंजन, डा वी विश्वास, नारायन सिंह, सीताराम कुशवाहा,संजय मिश्रा, आशुतोष चौधरी , राजेन्द्र रगोलया, अनुज दीक्षित श्रीराम निरंजन,रामचरन चौरसिया, अनिल टिकरया,
रामभरत निरंजन, मुकेश श्रीवास्तव, प्रमोद सीरौठिया, बसोरे कुशवाहा, अनुज तिवारी, रोहित निरंजन, राजू विरथरे, शुभम् नामदेव, छोटू नामदेव , कपिल, सौरभ जैन, शत्यांश जोशी, रवि रजक , महेन्द्र सिंह, रोहित निरंजन , संजू चौरसिया , भागीरथ राव , क्रपाल प्रजापति , सभी सदस्यों व ग्रामीणजनों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन दिनेश विदुआ ब्रजेश खरे ने किया व समिति अध्यक्ष शिवचरन निरंजन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment