खेत पर पानी दे रहे किसान की करंट लगने से मौत
ललितपुर उ०प्र० 5 फरवरी 2020
थाना सौजना अंतर्गत ग्राम गौना कुसमाड़ निवासी किसान की सिंचाई के लिए पानी देते समय करंट लगने से मौत हो गई। ग्राम गौना कुसमाड़ निवासी रामलाल (25) पुत्र छिम्मा आज दोपहर में 01 बजे घर से खेत पर फसल को पानी देने की कहकर चला गया। जहां पर बोर में मोटर चलाकर खेत में पानी दे रहा था। इसी दौरान खेत में लगे बोर की मोटर को चालू करने के दौरान करन्ट की चपेट में आ गया मृतक ने करन्ट से बचने के लिए हाथों से लाइट बन्द करने का प्रयास किया।
लेकिन नहीं बन्द नही कर सका और करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए, लोगों ने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा लाये जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों की सूचना पर सौजना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का है। मृतक का एक पुत्र है।
सलाम खाकी न्यूज़ ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
ललितपुर उ०प्र० 5 फरवरी 2020
थाना सौजना अंतर्गत ग्राम गौना कुसमाड़ निवासी किसान की सिंचाई के लिए पानी देते समय करंट लगने से मौत हो गई। ग्राम गौना कुसमाड़ निवासी रामलाल (25) पुत्र छिम्मा आज दोपहर में 01 बजे घर से खेत पर फसल को पानी देने की कहकर चला गया। जहां पर बोर में मोटर चलाकर खेत में पानी दे रहा था। इसी दौरान खेत में लगे बोर की मोटर को चालू करने के दौरान करन्ट की चपेट में आ गया मृतक ने करन्ट से बचने के लिए हाथों से लाइट बन्द करने का प्रयास किया।
लेकिन नहीं बन्द नही कर सका और करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए, लोगों ने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा लाये जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों की सूचना पर सौजना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का है। मृतक का एक पुत्र है।
सलाम खाकी न्यूज़ ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment