Advertisement

ललितपुर न्यूज़ : मंडावरा में सौंदर्यीकरण की योजना तो नगर पंचायत द्वारा बनाई जा रही है मगर कोई बस स्टैंड , कोई प्रतिक्षालय आज तक नहीं बन पाए हैं , आमजन परेशान

न बस स्टैंड है और ना ही प्रतिक्षालय , आमजन परेशान




ललितपुर‌ (उ०प्र०) 8 फरवरी 2020

जनपद के कस्बा मड़ावरा के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए ग्राम पंचायत द्वारा तमाम योजनाएं बनाई जा रही है, परंतु कस्बे में अभी तक न तो स्थायी बस स्टैण्ड बनवाया गया है और न ही प्रतीक्षालय।

कस्बे से प्रतिदिन लगभग दो दर्जन से अधिक बसों का संचालन होता है। बस स्टैण्ड और प्रतीक्षालय न होने के कारण बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सड़क या आसपास की दुकानों पर बैठकर बसों का इंतजार करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि मड़ावरा कस्बे में स्थायी बस स्टैण्ड नहीं होने के कारण बस संचालकों ने जगह-जगह पर अस्थायी बस स्टैण्ड बना रखें हैं। इस कारण सड़क गुजरने वाला यातायात बाधित होता रहता है और जाम की समस्या बनी रहती है। अस्थायी बस स्टैण्ड पर लगने वाले जाम से परेशान स्थानीय दुकानदार कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, परंतु जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है।



बस स्टैण्ड है न प्रतीक्षालय, यात्री परेशान


मड़ावरा से स्थायी बस स्टैण्ड नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बस स्टैण्ड के अभाव में यात्रा करने के लिए आने वाले यात्रियों को गुमटियों व सड़क किनारे बैठकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी महिला यात्रियों को झेलना पड़ती है। बस स्टैण्ड और प्रतीक्षालय नहीं होने के कारण यात्री तो परेशान रहते ही हैं,साथ ही दुकानदार भी परेशान होते है।

उनकी दुकान पर दिनभर यात्रियों की भीड़ लगी रहती है। स्थायी बस स्टैण्ड नहीं होने कारण कई बार दूसरे जगह से आने वाले यात्रियों को बस में बैठने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है, क्योंकि अस्थायी बस स्टैण्डों पर ऐसा कोई निशान या बोर्ड नहीं है, जिससे उसकी पहचान हो सके।


दो दर्जन से अधिक बसों का होता है संचालन

मड़ावरा कस्बे से होकर प्रतिदिन लगभग दो दर्जन से अधिक बसों का संचालन होता है। मड़ावरा बस स्टैण्ड से मदनपुर, धौरीसागर, गिरार, ललितपुर, टीकमगढ़, सागर, इन्दौर, भोपाल, झाँसी, दिल्ली, तथा प्रयागराज आदि जगह जाने के लिए यात्री बसों में यात्रा करते हैं। लेकिन अभी तक कस्बा में स्थाई बस स्टेण्ड नहीं बनवाया गया है।




सलाम खाकी‌ न्यूज़ ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment