Advertisement

ललितपुर न्यूज़ : महरौनी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत दांपत्य सूत्र में बंधे 62 जोड़े

महरौनी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ सम्पन्न, परिणय सूत्र में बंधे 62 जोड़े



सरकार द्वारा प्रत्येक जोड़े को पैंतीस हजार नगद व दस हजार की दहेज सामग्री कराई उपलब्ध

प्रशानिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने दी 62 जोड़ों को एक होने की बधाइयां 

ललितपुर (उ०प्र०) 11फरवरी 2020

कस्बा महरौनी स्थित सीवी गुप्ता ग्राउंड में मंगलवार को उत्तर प्रदेश शासन के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव के मुख्यातिथ्य व जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता तथा सेवा योजन श्रम राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, बीजेपी जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी, पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम एम बेग, नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णा सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ।

जिसमें मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत 62 जोड़े को परिणय सूत्र में बंधे। समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने संयुक्त रूप से श्री श्री 1008 गणेश भगवान की मूर्ति के समक्ष दीपप्रजलन कर तथा आरती कर किया गया, वहीं रासलीला पार्टी द्वारा मंच के माध्यम से संगीत व डांस की शानदार प्रस्तुतियां पेश की गईं, और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भी अपने हुनर को बयां किया। छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण के किरदार से उपस्थित अतिथियों एवं प्रांगण में बैठे गणमान्य जनों का मनमोह लिया। इसके चलते बारी-बारी से अतिथियों ने मंच के माध्यम से सभी जोड़ों को दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश करने पर हार्दिक बधाइयां देते हुए, प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री विवाह योजना की बेतहासा सराहना की, वहीं, सरकार की विकासकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया।

बता दें कि मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी जोड़े को 35 हजार रुपये की नगद राशि एवं 10 हजार रुपये की दहेज संबंधी सामग्री उपलब्ध कराई गई। जिसके चलते समस्त 62 जोड़े एवं उनके दोनों परिवारीजनों के चेहरों पर खुशियां देखने को मिली। गौरतलब है कि वर्तमान की मंहगाई के चलते ग्रामीण परिवेश के हालात बदतर होने से सरकार द्वारा निशुल्क विवाह कराये जा रहें है, और साथ मे नगद पैसे तथा दहेज सामग्री की व्यवस्था की गई है। 

इस योजना का लाभ लेने वाले जोड़ों का पूर्व में खण्ड विकास एवं नगर पंचायत कार्यालय में नामांकन किया गया था। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार बड़ोनिया, बीजेपी के बरिष्ठ नेता पूर्व प्रधान मुन्नालाल राजपूत दरौनी, अरविन्द्र कौशक दरौना, राजीव कुमार दुबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष इंदर सिंह लोधी, चंद्रशेखर पंथ, कल्लन कुशवाहा, कस्तूरी बाई, शकुंतला कुशवाहा, शिक्षक लखनलाल आर्य, महेंद्र सिंह राजावत, वलराम सिंह लोधी जरया, जिला पंचायत सदस्य प्रभु गंधर्व, श्रीराम पटैरिया, जुझार सिंह लोधी, सोनू चौबे, दिनेश विदुआ, आशुतोष सेंगर, अस्सु पंडा, अंशुल राजा, सौरभ राजा, सुखसिंह, प्रकाश नारायण त्रिपाठी प्रधान सिलावन के अलावा प्रशानिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पांडे भारत ने किया।




सलाम खाकी न्यूज ललितपुर पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment