कानपुर में आज़ादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती पर एक आयोजन किया गया संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन की ओर से संगठन के
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी की अध्यक्षता में कानपुर बरा इंडियन कल्चर केयर स्कूल के गरीब बच्चों को कॉपी ,पेन ,रबर , कटर, आदि सामग्री
वितरण करके महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी की जयंती मनाई कार्यक्रम की शुरुआत श्री बी एस बेदी ने की उनके साथ यूपी प्रभारी श्री मनोज मिश्रा व जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे
श्री बेदी ने कहा आज देश ने क्रांतिकारियों को भुला दिया बड़े दुःख का विषय है जो देश के लिए कुर्बान हो गए आज उन्हीं को भुला दिया संस्था इनके खोए इतिहास को पुनः जीवित करेगी , यूपी प्रभारी श्री मनोज मिश्रा ने कहा आज हम खुली सांस ले रहे हैं वो हमारे इन्हीं वीरों की देन है
आज जो सरकारों का फर्ज बनता है गांधी नेहरू की तरह इनकी जयंती मनाए अफसोस गांधी नेहरू की राजनीती वोट ने हमारे क्रांतिकारियों को भुला दिया कार्यक्रम में उपस्थित मा श्री बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , श्री मनोज मिश्रा यूपी प्रभारी , श्री प्रतीप सिंह जिला अध्यक्ष कानपुर ,श्री विजय यादव जिला उपाध्यक्ष , श्री अशोक कुमार गुप्ता जिला महासचिव , श्री राजेन्द्र वर्मा जिला महामंत्री , श्रीमती मीना सिंह समाजसेविका विनीत, राजू , आदि उपस्थित रहे
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी की अध्यक्षता में कानपुर बरा इंडियन कल्चर केयर स्कूल के गरीब बच्चों को कॉपी ,पेन ,रबर , कटर, आदि सामग्री
वितरण करके महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी की जयंती मनाई कार्यक्रम की शुरुआत श्री बी एस बेदी ने की उनके साथ यूपी प्रभारी श्री मनोज मिश्रा व जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे
श्री बेदी ने कहा आज देश ने क्रांतिकारियों को भुला दिया बड़े दुःख का विषय है जो देश के लिए कुर्बान हो गए आज उन्हीं को भुला दिया संस्था इनके खोए इतिहास को पुनः जीवित करेगी , यूपी प्रभारी श्री मनोज मिश्रा ने कहा आज हम खुली सांस ले रहे हैं वो हमारे इन्हीं वीरों की देन है
आज जो सरकारों का फर्ज बनता है गांधी नेहरू की तरह इनकी जयंती मनाए अफसोस गांधी नेहरू की राजनीती वोट ने हमारे क्रांतिकारियों को भुला दिया कार्यक्रम में उपस्थित मा श्री बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , श्री मनोज मिश्रा यूपी प्रभारी , श्री प्रतीप सिंह जिला अध्यक्ष कानपुर ,श्री विजय यादव जिला उपाध्यक्ष , श्री अशोक कुमार गुप्ता जिला महासचिव , श्री राजेन्द्र वर्मा जिला महामंत्री , श्रीमती मीना सिंह समाजसेविका विनीत, राजू , आदि उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment