राशन डीलर के चुनाव को लेकर एक पक्षीय कार्यवाही की शिकायत एसडीएम से
* पटनी ग्राम सभा के मजरे धर्मपुरा , लक्ष्मणपुरा , मन्दिर वाला व खजूरवाला के लिए किया जाना है सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन
झिंझाना ( शामली ) 4 जनवरी 2020
मिली जानकारी के अनुसार पटनी - परतापुर ग्राम सभा के मजरे धर्मपुरा , खजूर वाला , मंदिर वाला तथा लक्ष्मण पुरा गांव के लिए सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन होना है। व जिसके लिए 2 दावेदार रामकुमार पुत्र तालू निवासी लक्ष्मणपुरा तथा दूसरा दावेदार सुभाष पुत्र केसर निवासी खजूरवाला डेरा बताया गया है । दोनो प्रत्यक्ष रूप से आमने - सामने है । प्रशासन द्वारा दोनों दावेदारों के बीच चुनाव कराने जाने आधार पर राशन की दुकान का आवंटन करना है दो दावेदारों में एक सुभाष नाम का है तो दूसरा रामकुमार पुत्र कालूराम निवासी मंदिर वाला बताया गया है ।
आरोप है कि इस मामले में सियासत करते हुए ग्राम पंचायत सचिव के साथ मिलकर रामकुमार ने 4 जनवरी को चुनाव कराने के लिए कल 3 जनवरी मे मुनादी करवाई , जबकि सुभाष पक्ष का कहना है कि उनके अधिकांश समर्थक बाहर भट्टो पर मजदूरी कर रहे है उन्हें बुलवाने में आज का यह समय बहुत कम है ।
दुसरी और गांव मे चुनाव के हिसाब से सचिव आदि ने पहुँचकर चुनाव कराने की कोशिश की। इस शिकायत को लेकर धर्मपुरा , खजूरवाला व मन्दिर वाला डेरे के श्रीपाल , कृष्णपाल , सुभाष, चंद्रप्रकाश , अमित कुमार , जय भगवान , शोरम , जोगिंदर , तेल्लू राम , सुरेंदर ,
घनश्याम , सोनू कुमार , सुरेंद्र सिंह , सुगन पाल , राधेश्याम , राजकुमार , मोहर सिंह , आदि लोग आज थाना झिंझाना में चल रहे थाना दिवस के दौरान मौजूद एसडीएम ऊन गौरव कुमार सिंह से मिले और अपनी समस्या से अवगत कराया । एसडीएम महोदय ने उन्हें जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।
सलाम खाकी न्यूज शामली जनपद के झिंझाना पत्रकार अफजाल की रिपोर्ट





No comments:
Post a Comment