Advertisement

पुलिस एडीजी मेरठ ने किया एक माह पहली लूट का खुलासा , लाखों की नगदी व जेवरात की बरामदगी के साथ 4 गिरफ्तार

मेरठ में 17 दिसम्बर को ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती का खुलासा किया एडीजी प्रशांत कुमार ने


मेरठ ( उ०प्र०)  17 जनवरी 2020




          मेरठ के थाना नौचंदी  क्षेत्र में पिछले महीने हुई डकैती का खुलासा एडीजी प्रशांत कुमार ने कर दिया है जिसमें पुलिस ने ज्वैलरी नकदी के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है



जिसके बाद पुलिस ने हर एक एंगल से जांच शुरू कर दी थी इस घटना के बाद पुलिस ने थाना नौचंदी एसओ को भी एसएसपी अजय साहनी ने सस्पेंड कर दिया था और उनके निर्देश पर कई टीमें गठित की गई थी


 जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम भी थी एसएसपी के आदेश के अनुसार पुलिस टीम ने रात दिन मेहनत एक करके आज एडीजी प्रशांत कुमार ने इसका खुलासा कर दिया है


 उसी दौरान मेरठ में तना तनी का हिंसक माहौल भी चल रहा था उसके बाद भी टीम इस खुलासे के अनावरण में लगी हुई थी,


बाईट:--एडीजी प्रशांत कुमार मेरठ जॉन





सलाम खाकी न्यूज़ मेरठ से ब्यूरो चीफ मनीष सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment