Advertisement

ललितपुर के किसानों ने दबंग लोगों से जमीन को मुक्त कराने की गुहार लगाई

दबंगों पर जमीन पर जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य करने  का आरोप 



अदालत के स्थगन आदेश को भी ठेंगा दिखा रहे दबंग


पीडित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर मदद की लगाई गुहार 



 ललितपुर 14 दिसम्बर 2019


थाना मडावरा अंतर्गत गांव रमेशरा निवासी एक ब्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक ललितपुर एम एम बेग को प्रार्थनापत्र देकर दबंगों द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है ।

थाना मडावरा अंतर्गत रमेशरा गांव निवासी मनोहर सिंह पुत्र बल्देव सिंह ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर बताया की प्रार्थी की आराजी संख्या 391 रकवा 0-231हे० स्थित है जिस पर  सिविल जज जूनियर डिवीजन महरौनी ने उक्त  जमीन पर स्थगन आदेश देते हुए 18 दिसम्बर की तारीक नियत की गई है । फिर भी बिपक्षी गणों द्वारा अदालत की अवहेलना करते हुए उक्त जमीन पर निर्माण कार्य किया जारहा है । इस समबंध में पीडित ने थाना मडावरा में दो बार पँहुच कर पुलिस को अपनी समस्या से अवगत कराया लेकिन मडावरा पुलिस से उसे कोई मदद नहीं मिली प्रार्थी के मना करने पर दंबगों ने प्रार्थी को जानसे मारने की धमकी देते हुए परिजनों के साथ गाली गलौज की गई है प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देते हुए अदालत के आदेश का अनुपालन कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है ।




सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment