उन्नाव की रेप पीडिता जैैसी घटनाओं
की रोकथाम के लिये बने सख्त कानून
मेरठ (उ०प्र०) 9 दिसम्बर 2019
मेरठ सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने कहा है कि जिस उन्नाव बलात्कार पीड़िता को जलाकर मारने की कोशिश की गई तथा उसकी शुक्रवार की रात दिल्ली में हुई दर्दनाक मौत अति कष्टदायक है दुख की इस घड़ी में एसडीपीआई पीड़ित परिवार के साथ है ।
एसडीपीआई ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए शीघ्र ही समुचित कार्रवाई करें तथा सुनिश्चित करें कि आगे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति ना हो सके एसडीपीआई जिला अध्यक्ष मोहम्मद राशिद ने कहा है कि इस किस्म की दर्दनाक घटनाओं को उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश भर में रोकने के लिए राज्य सरकारों को चाहिए कि वे लोगों में कानून का खौफ पैदा करें । केंद्र सरकार भी ऐसी घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए दोषियों को निर्धारित समय के भीतर ही फांसी की सख्त सजा दिलाने का कानून बनाए ।
No comments:
Post a Comment