Advertisement

नही मिलने को तैयार है एक महिला कर्मचारी को इंसाफ कम्पनी के चक्कर काट काट के परेशान है ,महिला और उसके परिवारवाले शासन प्रशासन भी नींद में




ब्रेकिंग न्यूज़

मोहित कुमार हरिद्वार उत्तराखंड

नही मिलने को तैयार है एक महिला कर्मचारी को इंसाफ कम्पनी के चक्कर काट काट के परेशान है ,महिला और उसके परिवारवाले शासन प्रशासन भी नींद में

मामला थाना क्षेत्र सिडकुल का हैं

जहा ip,2 ,सिडकुल की एक कम्पनी हेमा इंजीनियरिंग में दो साल से एक लड़की पूजा देवी कार्य करती है। बीते वर्ष 27 अप्रैल 2018 में इस लड़की का पूरा सिर बालो सहित कम्पनी की एक मशीन में आएगा जिससे लड़की का पूरा सिर पूरी तरह से घायल हो गया ओर सिर कर पूरे बाल भी उतर गए।
इसपर लड़की का कहना है कि कम्पनी के आला अधिकारी इसके सिर का केवल एक बार इलाज कराने बाद उसकी ओर कोई भी मदद करने को तैयार नही है ,लड़की का कहना है कि कम्पनी उसके सिर की सर्जरी ओर उसको कम्पनी में पर्मानेंट नोकरी दे इस बाद को लेकर कर अब तक दो साल होने बाले है लेकिन कम्पनी के आला अधिकारियों पे कोई भी असर नही दिखाई देता नज़र आ रहा है।




 दो साल से ये लड़की और उसके घर बाले कम्पनी के चक्कर काट काट के परेसान है। और जब हमने भी इस मामले को लेकर कंपनी के एच आर संजय सही जी बात करनी चाही तो उन्होंने हमें भी धमकाने की कोसिस की अब ऐसे में देखना होगा कि ऐसे में  लड़की  की मदद कौन कर पाता है। ओर क्या ऐसे ही कम्पनी के आला अधिकारियों की ताना साही चलती रहेगी । प्राथी ने इसकी शिकायत उप श्रम आयुक्त ,जिला मजिस्ट्रेट व बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी कर दी है ,लेकिन उसपर भी अभी तक कोई कार्यवाही होने को तैयार है , ओर महिला कर्मचारी का अब यह कहना है के अगर जल्दी ही इस पर कोई कार्यवाही नही हुई तो बह आत्म हत्या कर लेगी ।अब देखना है के शासन प्रशासन भी कब तक इस मामले को लेकर नींद में रहता है।

2 comments:

  1. पीड़िता को इंसाफ मिलना चाहिए और सरकार को ऐसी कंपनी पर कठोर से कठोर कार्यवाही करनी चाहिए

    ReplyDelete