कानपुर नगर संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा की काफी दिनों से संगठन के प्रति घोर अनिमितताएं पाई जा रहीं थीं पिछले वर्ष भी ए जिला अध्यक्ष थे उस वक्त भी क्रांतिकारियों के दो प्रोग्राम डेट देकर नहीं कराए दिसम्बर मै 19 तारीख को क्रांतिकारियों का बलिदान दिवस है जो संस्था बड़े उत्साह के साथ मानना चाहती है
इसी को लेकर 16 नवंबर को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक कानपुर में की पहले की भांति ये प्रोग्राम भी फेल न हो जाए इसी को लेकर सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां सुनिश्चित कर दी गई मगर जिला अध्यक्ष का वही पुराना रवैया रहा आज तक जिले की कमेटी गठित नहीं दी, होने जा रहे प्रोग्राम को असफल बनाने की मंशा जिलाध्यक्ष की इसी को देखते हुए संस्था की कोर कमेटी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव कुमार ने कानपुर जिला अध्यक्ष के पद से मनोज मिश्रा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है यह उचित कदम शहीदों के सम्मान को देखते हुए लिया गया है
Great admin work in respect of freedom fighter
ReplyDelete