Advertisement

शादियों में फायरिंग की घटनाओं से थर्राया जनपद हापुड़ , अलग - अलग घटनाओं मे दो की मौत

हर्ष फायरिंग में महिला की गोली लगने से मौत





   हापुड़ ( उ०प्र०) 25 नवम्बर 2019


         जनपद में शादी बारातों में हर्ष फायरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । आज सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव इस्लामाबाद उर्फ जमाई पुरा में मुझसिल हसन पुत्र शकील के बेटे की शादी समारोह में चढत के दौरान तमंचे से की गई ।फायरिंग में छत से झांक कर शादी समारोह के प्रोग्राम को देख रही मुस्कान पुत्री इंतजार 17 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई । वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने नाजुक हालत को देखते हुए अस्पताल भिजवाया । जिसे चिकित्सकों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया था जहां हास्पीटल पहुंचने पर 17 वर्षीय मुस्कान ने दम तोड दिया चिकित्सकों ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया है ।


दूसरी घटना :- 

शादी समारोह में ताबड़तोड़ फायरिंग

फायरिंग में दूल्हे के चाचा की मौत, 1 बच्चे सहित 5 बाराती हुए घायल


बच्चे की हालत गंभीर , ग़ाज़ियाबाद रेफ़र


अज्ञात नकाबपोश बदमाशो ने की ताबड़तोड़ फायरिंग


फरीदाबाद से उदयरामपुर नंगला आई थी बारात


थाना धौलाना क्षेत्र के उदयरामपुर नंगला गांव की घटना।




नई दिल्ली से सलाम खाकी की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment