सहारनपुर की गागलहेड़ी पुलिस का सराहनीय कार्य
देवबंद निवासी व्यक्ति का पर्स व मोबाइल गुम हो जाने पर उसे ढूढ़ कर स्वामी को सपुर्द किया
सहारनपुर के गागलहेड़ी में ज्योति बा फुले चौक पर फारुख पुत्र मोo इकराम निवासी पठानपुरा थाना देवबंद जिला सहारनपुर का पर्स व मोबाइल गागलहेड़ी तिराहे पर बस में चढ़ते समय गुम हो गया था जिसे गागलहेड़ी पुलिस द्वारा तत्परता से ढूंढ कर एसआई इन्द्र सैन, व एसआई अनिल कुमार ने स्वामी के सुपुर्द किया गया ।
सलाम खाकी न्यूज सहारनपुर पुर संवाददाता की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment