सलाम खाकी से गौतम सुमन गर्जना
-------------------------
युवाओं के प्रेरणास्रोत बिहार के लोकप्रिय वरिष्ठ आईपीएस भागलपुर के डीआईजी विकास वैभव ने आज पटना के ऐतिहासिक पटना कॉलेज में युवा छात्रों को बिहार के बौद्धिक विरासत से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ” इच्छा,समर्पण एवं दृढ़ संकल्प के साथ आप वांछित लक्ष्यों को सफलता पूर्वक प्राप्त कर सकते हैं। बेहतर भविष्य के लिए सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास के साथ किया गया प्रयास आपको सफलता दिलवायेगी।
बुधवार को ” कैरियर के अवसर के रूप में सिविल सेवा” बिषय पर ऐतिहासिक पटना कॉलेज में उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुये उन्हें सफलता के मूलमंत्र बताये। उन्होंने अपने यादगार पलों को युवा छात्रों के बीच साझा किया तथा सभी छात्रों को सफलता एवं बेहतर भविष्य की शुभकामनायें दी।
उनकी मौजूदगी से पटना कॉलेज के हजारों युवा छात्रों का उत्साह चरम पर था। युवा छात्रों ने बड़े गर्मजोशी के साथ विकास वैभव का स्वागत किया। छात्रों ने धैर्य के साथ गंभीरतापूर्वक उनके संबोधन को सुना। तत्पश्चात उनके साथ युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ सी मची रही।
गौरतलब है कि विकास वैभव के द्वारा युवा छात्रों का हौसला अफ़ज़ाई करने का सकारात्मक प्रयास बहुत ही सराहनीय है। आज वे युवाओं के बीच बिहार के सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा अधिकारी के तौर पे जाने जाते हैं।
फोटो : युवाओं को संबोधित करते हुए डीआईजी विकास वैभव व युवक जन
No comments:
Post a Comment