Advertisement

ललितपुर मे किसानों के बीच गर्जे किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत , कैसे प्रशासन से दो - चार होने की बात कही

किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें प्रशासन





भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश टिकैत एबं प्रदेशअध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने किसानों को किया संबोधित।


ललितपुर ( उ०प्र० ) 22 नवम्बर 2019



जनपद ललितपुर के किसानों की समस्यायों के निस्तारण को लेकर आज 22 नवम्बर को भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में किसान महापंचायत का आयोजन कंपनी बाग (आजाद चंद्रशेखर पार्क) ललितपुर में किया गया ।

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन रहें व विनोद निर्वाल रहे । जिसमें किसानों की मांगों को लेकर किसान नेताओं ने हुंकार भरी ।

किसान महापंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जिले के किसानों की समस्याओं को अधिकारियों के सामने प्रमुखता से रखा । उन्होंने कहा कि किसानों की वर्ष 2019 में 70 प्रतिशत नष्ट हुई किसानों की फसलों का मुआवजा , खाद सम्बधी समस्यायों , बिजली के जर्जर तारों को दुरुस्त किया जाए , नीचे एवं जिले के किसानों की आवारा गौ वंशो के द्वारा फसले नष्ट हो रही है जिन्हें गौशाला भिजवाया जाए एवं उनके पोषण का इन्तजातम किया जाये आदि  समस्यायों के बारे में चर्चा की गयी । किसान नेताओ ने जिले के किसानों की जो भी समस्याएं है उनका ताक़तकाल निस्तारण किये जाने की मांग प्रशासन से की ।‌



किसान महापंचायत में वाहर से आये किसान नेता राष्ट्रीय महासचिव राजपाल शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष राजवीर जादोंन , विनोद निर्वाल समेत आये किसान नेताओं ने किसानों की मांगों एवं उनकी समस्यायों को लेकर चर्चा की । कार्यक्रम में भाकियू जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह यादव , निसार खान , कु0जितेंद्र सिंह , पहाड़ सिंह यादव , शब्बीर खान मंसूरी , मु0जाकिर मंसूरी , रामबाबू यादव , राजपाल यादव , रामकिशन यादव , धनीराम यादव , नंदकिशोर कुशवाहा , प्रकाश चंद्र पटेल , मर्दन सिंह यादव , मलखान सिंह किसान नेता समेत हजारो की संख्या में जिले के किसान मौजूद रहे।



सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment