किसी भी ड्यूटी में फर्ज और इमानदारी व निष्ठा बड़ी महत्वपूर्ण होती है
बहुत कम अधिकारी इसके प्रतिभागी होते हैं
जिस किसी व्यक्ति के मन मे समाज सेवा और देश सेवा का जज्बा हो , दिल मे ईमानदारी और फर्ज बसा हुआ हो , तो ऐसे व्यक्ति को समाज के लोग पलकों पर बसा लेते है । ऐसे लोग बिरला ही होते है
राजस्थान के अजमेर में जीआरपी थाना प्रभारी बहन सुशीला जी के फर्ज व जिम्मेदारी से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए
फ़र्ज़ और ज़िम्मेदारी ज़िन्दिगी का बहुत अहम हिस्सा है जो इसको ब ख़ूबी निभाता है वो क़ाबिले तारीफ़ है तारीफ़ उसी की होती है जो वाकई इसके क़ाबिल होता है जिसकी जीती जागती मिसाल के रूप में राजस्थान के अजमेर रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षका बहन सुशीला है
क़ाबिलियत सलाहियत ये दो चीज़ें बहुत अहम हैं जब तक कोई अपनी ज़िम्मेदारी को नहीँ समझेगा वो उसको पूरा नहीँ कर सकते हैं जब आप इसको पूरा कर लेंगें यकीन जानिये हर कोई आपकी तारीफ़ करना पसँद करेंगें यही वजह है जिसको समाज अच्छी इज़्ज़त की नज़र से देखते हैं काम छोटा या बड़ा नहीं होता है बल्कि सोच बड़ी होना ज़रूरी है आप किसी के लिये अच्छा सोचेंगें मालिक आपकी भलाई और आपकी मदद करेगा यही दुनिया की सच्चाई है
शहर ऐ अजमेर बहुत ख़ास शहर है यहाँ गरीब नवाज़ की दरगाह के पास ब्रह्मा जी का मँदिर होने की वजह से पूरी दुनिया में जाना जाता है यहाँ रोज़ाना हज़ारो लोग आते हैं जब रेलवे स्टेशन पर लोग सफ़र करने के लिये जाते हैं ज़ाहिर है की वहाँ भीड़ भी होती होगी जब उन मुसाफिरों की सहूलियत के लिये जी आर पी पुलिस इन्तेज़ाम करती होगी तो वो भी हमारे सफ़र करने वाले अपने आपको महफूज़ हिफाज़त महसूस करते होंगें ।
अजमेर रेलवे स्टेशन पर जी आर पी थाना है जिसकी इंचार्ज हमारी बहन मोहतरमा सुशीला विश्नोई साहिबा हैं जो बहुत ही एखलाक़मन्द , हमदर्द , मददगार सभी को इज़्ज़त देना ये सब खूबियाँ आप मैं हैं
🙏 सलाम खाकी न्यूज एवं मासिक पत्रिका के मुख्य सम्पादक जमीर आलम खान
एवं समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की ओर से ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को शत शत नमन
No comments:
Post a Comment