Advertisement

जानलेवा हमला मामले मे 307 मे मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

थानाभवन। दुकान पर बैठे युवक व दुकानदार पर आरोपी युवक द्वारा लोहे कि रोड से हमला मामले मे पुलिस ने हत्या का प्रयास मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को मोके से ही गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। थानाभवन नगर के मौहल्ला कस्साबान निवासी पीड़ित 
मंजूर पुत्र बदलू के पुत्र मोहसीन पर शुक्रवार को सांय आरोपी युवक उवेश पुत्र युनुस ने उस समय हमला कर घायल कर दिया था जब वाह घर के कार्य से नईम पुत्र अब्दुल हकीम की वैल्डिंग की दुकान स्थित दिल्ली सहारनपुर रोड, निकट थाना परिसर पर गया था। मंजूर ने थाने मे तहरीर दी थी कि मोके पर पहुचा आरोपी उवेश पुत्र युनुस निवासी मौहल्ला कस्साबान मोहसीन से मोबाईल छीनने लगा।
जिसका विरोध किया तो आरोप है आरोपी उवेश ने दुकान मे रखी लोहे की नाल उठाकर मोहसीन पर हमला कर दिया जिससे मोहसिन के सिर में गंभीर चोट आयी। उधर दुकान मे मौजूद आस मौहम्मद पुत्र नईम ने उवेश से मोहसीन को छुडाने का प्रयास किया तो आरोपी उवेश ने आस मौहम्मद के ऊपर भी हमला कर इसके भी सिर, गर्दन आदि पर लोहे की नाल से हमला किया था। घटना मे गंभीर हालत मे रेफर मोहसिन कि हालत नाजुक बताई जा रही है। मोके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी उवेश को मोके से ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#salamkhaki
8010884848

No comments:

Post a Comment