Advertisement

खुली बलेरो में सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने करनाल हाईवे पर स्थित रेत के स्टॉक पर चलाई गोलियां - दो मजदूर घायल

करनाल हाईवे पर स्थित बिडोली सादात गांव के किनारे रेत के बड़े स्टॉक लगे हैं। जहां रात गाड़ियां भरते समय करीब 2:30 बजे खुली बोलेरो में सवार नकाबपोश बदमाश पहुंचे।
और चारों बदमाशों ने उतरकर काउंटर की तरफ अंधाधुंध गोलियां चलाई , जहां ठेकेदारों के मुंशी लोग बैठे रेत की गाड़ियां लोड करा रहे थे।‌
फायरिंग कर रहे बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है। घटनाकारित होते ही वहां मौजूद करीब दर्जन पर लोगों में भगदड़ मच गई । इस गोलीबारी में दो मजदूर घायल हुए हैं।
घटना के कुछ ही देर बाद सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।
दोनों घायलों को शामली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ मेडिकल हॉस्पिटल भेजा गया है। घायल मजदूरों के नाम करीब 22 वर्षीय तालिब पुत्र साजिद तथा 18 वर्षीय वली
मोहम्मद पुत्र नजर मोहम्मद निवासी गण बिडोली सादात बताए गए हैं।‌
घटना किस वजह से हुई इसका कोई ठोस कारण अभी तक पता नही चल पाया है।
पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।


बाईट - बाईट - नजर मोहम्मद, घायल अली मोहम्मद का पिता

No comments:

Post a Comment