Advertisement

मेरठ थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा मारपीट की घटना में वांछित 04 अभियुक्त गिरफ्तार।

मेरठ थाना लोहिया नगर पुलिस ने चार  अभियुक्त किए गिरफ्तार 1. सिराजुद्दीन पुत्र मौ0 सफीक, 2. जावेद पुत्र युनूस, 3. रिहान पुत्र निजाम, 4. साहिल पुत्र सलीम, 5. राहिल पुत्र सलीम, 6. सलमान पुत्र सलीम, 7. निजाम पुत्र सत्तार, 8. यूनुस पुत्र सत्तार, 9. सैफलीखान पुत्र सत्तार, 10. रहीमुद्दीन उर्फ डबलू बब्लू पुत्र सद्दीक, 11. आमिर पुत्र रिजावन निवासी ग्राम ततीना सानी थाना लोहियानगर मेरठ द्वारा वादी के घर में घुसकर वादी व उसके परिवार के सदस्यों के साथ लाडी डंडो व सरिया से हमला कर मारपीट करना, गाली गलौच करना व जान से मारने की धमकी देना तथा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने के सम्बन्ध में वादी सीताराम जाटव पुत्र धनीराम जाटव निवासी ग्राम ततीना सानी थाना लोहियानगर मेरठकी तहरीर के आधार पर थाना लोहियानगर पर मु0अ0सं0 391/2024 धारा 191(2)/191(3)190/ 333/131/115(2)/352/351(2) B.N.S. व 3(2)(va) एससी एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 29.08.2024 को वांछित चल रहे अभियुक्तगण सलमान, राहिल, जावेद व रिहान को गिरफ्तार किया गया । जिनको समय से माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है। 
(मनीष सिंह संवादाता)

No comments:

Post a Comment