Advertisement

मेरठ थाना नौचन्दी पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे दिन दहाडे बन्द मकान का ताला तोडकर चोरी करने वाले 02 शातिर भियुक्त चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार

मेरठ थाना नौचन्दी पर वादी श्री जंग बहादुर हांडा पुत्र स्वं0 श्री बाल कृष्ण हांडा नि0 83-सैक्टर 1 शास्त्री नगर थाना नौचन्दी मेरठ की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0- 160/2024 धारा 454/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । जो अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर की खिडकी की गिरिल तोडकर घर मे रखी अलमारी से लगभग 10,000/- रुपये, आभूषण व 11 नल की टोटी व एक टेब-माइक्रोमैक्स, व तीन पुराने मोबाईल कम्पनी विडियोकोन, सैमसंग ,मोटोरोला के चोरी किये जाने के सम्बन्ध मे है।
 उक्त प्रकरण में थाना नौचन्दी पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी किये गये माल के सम्बन्ध मे पतारसी सुरागरसी के भरसक प्रयास करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से अभियुक्तगण की पहचान कर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1.शावेज पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी मेवगढी बिस्मिल्लाह मस्जिद के पास थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ 2.साजिद पुत्र शब्बीर निवासी केजी 66 काँशीराम कालौनी थाना लोहियानगर जनपद मेरठ को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गये माल एक टेबलेट Micro Max, एक मोबाइल सैंमसग 4G DUOS, 04 टोटी, 1900/-रूपये तथा घटना मे प्रयुक्त एक हथोडी, एक छैनी तथा दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गढ रोड पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया था। अभियोग उपरोक्त मे बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धारा 411 भादवि की वृद्वि करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki 

No comments:

Post a Comment