Advertisement

हत्या के मामले में 5000 रुपए का इनामी पैरोल जंपर गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, आईपीएस के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पी. ओ., बेल जंपर और पैरोल जंपर की गिरफ्तारी को लेकर चलाए गए अभियान के तहत सीआईए हिसार पुलिस टीम ने 5000 रुपए की इनामी पैरोल जंपर भादरा रोड आदमपुर निवासी सुनील उर्फ बादल को आदमपुर रोड अग्रोहा से गिरफ्तार किया गया है।  
       निरीक्षक प्रशांत ने बताया कि आरोपी सुनील उर्फ बादल हत्या के मामले में थाना आदमपुर हिसार में आईपीसी की धारा 148/149/302/452 के तहत अंकित अभियोग संख्या 238 दिनाक़ 15.10.2016 में माननीय अदालत से उम्र कैद का सजायाफ्ता था। जिसे माननीय अदालत ने 20.04.2023 को 10 हफ्ते के पैरोल पर रिहा किया और 26 मई 2023 को आरोपी की पैरोल रद्द कर दी गई। जो पैरोल रद्द होने उपरांत वापस जेल नही गया। जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना आदमपुर में हरियाणा गुड कंडक्ट प्रिजनर्स (टेंपरेरी रिलीज) एक्ट के तहत 23 जून 2023 को अभियोग अंकित किया गया। जिसमे आरोपी सुनील उर्फ बादल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी 5 हजार रुपए का इनामी पैरोल जंपर है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पैरोल से फरार होने उपरांत राजस्थान , उत्तर प्रदेश, उड़ीसा , कलकत्ता आदि जगह पर छिपता रहा और अभी वह चोरी छिपे अपने संबंधियों से मिलने आया था। जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। 
       निरीक्षक प्रशांत ने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पर लड़ाई झगड़े, एक्साइज एक्ट, जुआ अधिनियम, आर्म्स एक्ट, हत्या प्रयास, हत्या , गिरोह बंदी, एनआई एक्ट, चोरी , हवाई फायर कर धमकी देने के आदमपुर, रतिया और थाना शहर सिरसा में 25 अभियोग अंकित है। जिनमे कुछ अदालत में विचाराधीन है और हत्या मामलों में आरोपी उम्र कैद का सजायाफ्ता है। आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा।
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment