Advertisement

थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा पहचान वाला बन बैंक खातो से ऑनलाइन ठगी करने वाले 01 साइबर अपराधी को मय एक अदद मोबाइल के किया गया गिरफ्तार

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा साइबर अपराध की रोकथाम हेतु व साइबर अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन के निर्देशन में थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा दौलतपुर से मुडसेरस की ओर जाने वाले रास्ते से दिनांक 31.01.2024 को साइबर अपराध करते हुए एक साइबर अपराधी को ओनलाइन ठगी में प्रयुक्त एक अदद मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तारशुदा साइबर अपराधी के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।  
अपराध कारित करने का तरीका  साइबर अपराधी द्वारा फर्जी आधार कार्ड स्वयं तैयार कर, फर्जी पहचान पत्र से सिम आसाम, बिहार, झारखण्ड आदि से निकलवाकर तथा फर्जी बैंक एकाउन्ट खुलवाकर तथा ट्रू-कॉलर, फेसबुक, से अज्ञात नम्बरो पर फर्जी सिम से कॉल कर व फेसबुक आदि सोशल साइटस, फोन-पे से जानकारी हासिल कर जान पहचान वाला बनकर उनके व्हाट्सएप व मो0नं0 पर कॉल कर उनको झांसे में लेकर अवैध रूप से उनके खाते से QR Code & UPI आईडी के माध्यम से अपने फर्जी खातो में पैसा डलवाकर धोखा धडी करके रुपये ठग लेता था ।                 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त* 
जाहुल उर्फ भुरू पुत्र कालू निवासी ग्राम दौलतपुर थाना गोवर्धन जनपद मथुरा । 
  
*आपराधिक इतिहास*   
मु0अ0सं0 56/2022 धारा 323,504,506 भादवि थाना गोवर्धन जनपद मथुरा । 
मु0अ0सं0  56/2024  धारा 420 भादवि थाना गोवर्धऩ जनपद मथुरा (चालानी अपराध)

*बरामदगी*
  एक अदद मोबाइल फोन ओपो कम्पनी का । 

गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्र0नि0 श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा । 
2. उ0नि0 श्री अनुज कुमार तिवारी थाना गोवर्धन जनपद मथुरा । 
3. हे0का0 1711 अशोक कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा । 
4. का0 2930 नितिन कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा । 
5. का0 1687 अभिमन्यु थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।

#सलामखाकी #salamkhaki
www.salamkhaki.com
8010884848

No comments:

Post a Comment