Advertisement

*पीओ स्टाफ भिवानी ने पैसे छीनने की वारदात को राष्ट्रीय स्तर पर अंजाम देने वाले गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार।*



*पीओ स्टाफ भिवानी ने पैसे छीनने की वारदात को राष्ट्रीय स्तर पर अंजाम देने वाले गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार।*



*आरोपी ने जिला भिवानी, पानीपत, झज्जर, लुधियाना, पंजाब, बैंगलोर, राजस्थान व गुजरात में पैसे छीनने की वारदातों को अंजाम दिया है।*


*पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को पेश माननीय में कर 07 दिन के रिमांड पर हासिल किया है।*


उप निरीक्षक सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अजीत कुमार निवासी नया बाजार भिवानी ने थाना शहर पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि दिनांक 17.03. 2023 को दोपहर के समय पंजाब नेशनल बैंक से 5 लाख रुपए निकलवा कर थैले में डालकर स्कूटी की डिग्गी में डालकर अपने घर गया था। जो स्कूटी को घर के बाहर खड़ा करके घर के अंदर चला गया था। जो कुछ देर बाद वापस आने पर देखा कि चोर स्कूटी की डिग्गी से 5 लाख रुपए चोरी करके ले गए। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना शहर भिवानी में दर्ज किया था।


*पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री अजीत सिंह भा०पु०से० के निर्देश पर अपराध की गंभीरता को देखते हुए पीओ स्टाफ भिवानी को महत्वपूर्ण साक्ष्यों का आकलन कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए गए थे।* जो दिनांक 01.04.2023 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए पीओ स्टाफ भिवानी के इंचार्ज उपनिरीक्षक सतीश कुमार ने स्कूटी की डिक्की से 05 लाख रुपए चोरी करने के मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।


*गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मुकेश उर्फ मुल्ला पुत्र कैलाश निवासी आदर्श कॉलोनी मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।*


*जांच इकाई के द्वारा आरोपी मुकेश को पेश माननीय न्यायालय में कर 07 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया।*


*आरोपी से पूछताछ*


जांच इकाई के द्वारा आरोपी मुकेश से गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य पूरे भारतवर्ष में अपनी मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट व बिना नंबर प्लेट के बैंकों के बाहर बैंक में आने वाले ग्राहकों की रेकी करके उनका पीछा करते हैं और मौका मिलते ही पैसे चुरा कर भाग जाते हैं।


आरोपी ने बतलाया कि पुलिस से बचने के लिए गिरोह के सदस्य अलग-अलग शहरों अलग-अलग राज्यों में अपने ठिकाने बदलते रहते हैं।


*आरोपी मुकेश ने जिला पानीपत, जिला झज्जर, जिला भिवानी में 02, 02 बेंगलुरु में, लुधियाना पंजाब व एक वारदात गुजरात गिरोह के द्वारा मानेसर गुरुग्राम में एक स्थान पर रुपए छीनने की वारदात को बतलाया है।*


 आरोपी ने बताया कि करीब चार-पांच महीने पहले हांसी गेट से एक स्कूटी से ₹ 1,19,000 चोरी किए थे।


 दिनांक 11.11. 2022 को अलवर राजस्थान से ₹ 3,41,000 चोरी किए थे।


करीब 7 महीने पहले एसबीआई बैंक गांधी नगर बेंगलुरू से मोटरसाइकिल की डिक्की से ₹ 2,50,000 चोरी किए थे।


 करीब 6 महीने पहले यूनियन बैंक के नजदीक कोर बगला कर्नाटक से मोटरसाइकिल की डिक्की से 03 लाख रुपए चोरी किए थे।


 करीब 3 महीने पहले पंजाब नेशनल बैंक पानीपत के पास स्कूटी की डिग्गी से ₹ 1,50,000 चोरी किए थे।


करीब 2 महीने पहले केनरा बैंक लोहामंडी लुधियाना के पास से मोटरसाइकिल की डिक्की से ₹ 75,000 चोरी किए थे।


रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है। वहीं पूरे भारतवर्ष में मोटरसाइकिल की डिग्गी व स्कूटी की डिग्गी से रुपए चोरी करने की वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार 

No comments:

Post a Comment