*पुलिस अधीक्षक हिसार ने सुनी शिकायते, दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश।*
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस ने अपने कार्यालय में जनता दरबार लगा , जिले से आए नागरिकों की शिकायते सुनी। इस दौरान लड़ाई झगड़े, धोखा घड़ी, फोन पर धमकी देने, अंकित अभियोग में दोषियों पर कार्रवाई करने आदि मामले आए। इनके से कई मामले का मौके पर ही निपटारा किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने मामलों में कार्रवाई कर रहे पुलिस कर्मचारियों को फोन कर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने व दोषियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
आज के जनता दरबार में पुलिस अधीक्षक महोदय ने एक एक करके 24 शिकायतकर्ताओं की शिकायते सुनी। महोदय ने आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कई थाना प्रबंधकों को इन मामलों में कोताही न बरतने और जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए और साथ ही पुलिस थानों में आने वाली शिकायतों पर भी समयावधि में कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता से न्यायोचित समाधान करना ही पुलिस-प्रशासन की पहली सर्वोच्च प्राथमिकता रहती है।
पुलिस अधीक्षक महोदय के जनता दरबार से वापसी के समय शिकायतकर्ताओं के मुख पर प्रसन्नता के भाव थे।
No comments:
Post a Comment