*अवैध पिस्तौल सहित एक युवक काबू।*
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देशानुसार अवैध हथियार रखने वालो पर कार्रवाई करते हुए सीआईए हिसार पुलिस टीम ने नई सब्जी मंडी के गेट नंबर एक से एक युवक को अवैध पिस्तौल सहित काबू किया है।
मुख्य सिपाही सुनील कुमार ने बताया कि सीआईए पुलिस टीम ने गस्त के दौरान नई सब्जी मंडी के गेट नंबर एक पर लहोरिया चोक की तरफ से आ रहे युवक को शक के आधार पर काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शास्त्री नगर, आजाद नगर हिसार निवासी आर्यन उर्फ सावंत बताया। नियमनुसार तलाशी लेने पर आर्यन उर्फ सावंत के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल .315 बोर बरामद हुआ। बरामद अवैध पिस्तौल को कब्जा पुलिस लेकर आर्यन उर्फ सावंत के खिलाफ थाना एचटीम हिसार में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
मुख्य सिपाही सुनील ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आरोपी आर्यन उर्फ सावंत से अवैध पिस्तौल बारे पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने यह अवैध पिस्तौल हरिद्वार, उत्तराखंड से 6000 रुपए में किसी अनजान व्यक्ति से खरीदा था। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। अभियोग में जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment