Advertisement


 

 भट्टू कलां थाना SHO की  टीम ने पकड़ी  1किलो 30 ग्राम अफीम राजस्थान के  दो तस्कर किए काबू। 



सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद 1 नवंबर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए भट्टू कलां थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर शादी राम की पुलिस टीम एएसआई जयबीर सिंह के नेतृत्व में ESI सुभाष चंद्र,EHC निहाल सिंह टीम के द्वारा नजदीक रेलवे स्टेशन भट्टू कलां से 1 किलो 30 ग्राम अफीम सहित दो व्यक्तियों को काबू करने में सफलता प्राप्त की है।



 थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर शादी राम ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पुलिस टीम लुदेसर चौक से रेलवे स्टेशन भट्टू की तरफ गस्त कर रहे थे जब नजदीक रेलवे स्टेशन पहुंचे, तभी दो व्यक्ति रेलवे स्टेशन के अंदर से बाहर निकल रहे थे। एक व्यक्ति के कंधे पर बैग टंगा हुआ था। सामने पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़ने लगे।




 पुलिस को दोनो व्यक्तियों पर शक हुआ पुलिस ने तुरंत दोनो को रुकने का बोला तो दो व्यक्ति घबरा गए। पुलिस टीम ने दोनों से वापिस मुड़ने का कारण पूछा तो कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं दिया। पुलिस ने दोनों को हिरास्त में लेकर मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर दोनो की नियम अनुसार तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से अफीम बरामद हुई। पुलिस ने बरामद अफीम को अपने कब्जे में लेकर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में अफीम का वजन किया गया तो बरामद अफीम का वजन 1 किलो 30 ग्राम हुआ ।



 पुलिस पूछताछ में दोनो आरोपियों ने अपनी पहचान   पहले ने अपना नाम मोनु पुत्र मदनलाल  वासी वार्ड नम्बर-5 नजदीक नहर पुलिया उदासर बिकानेर जिला बिकानेर राज0 बतलाया व दुसरे ने अपना नाम भवानी सिहं पुत्र शेरसिहं 




 वासी वार्ड नम्बर-17 श्री कर्णपुर तहसील कर्णपुर जिला श्री गंगानगर बतलाया ।पकड़े गए दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना भट्टू कलां में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्रवाई नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 



No comments:

Post a Comment